e0a4b5e0a4bee0a488e0a48fe0a4b8e0a486e0a4b0 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4be e0a4a6e0a4bee0a4b5e0a4be
e0a4b5e0a4bee0a488e0a48fe0a4b8e0a486e0a4b0 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4be e0a4a6e0a4bee0a4b5e0a4be 1

हाइलाइट्स

विजय साई रेड्डी ने कहा राज्‍य के हालात श्रीलंका जैसे नहीं होंगे
वाईएसआर कांग्रेस के महासचिव हैं विजय साई रेड्डी
रेड्डी का दावा- आंध्र प्रदेश का कर्ज, केंद्र की तुलना में कम है

नई दिल्ली. वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP) के महासचिव वी. विजय साई रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) का कर्ज, केंद्र सरकार (Central Government) से काफी कम है और राज्य में श्रीलंका जैसे हालात नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश का सार्वजनिक ऋण 2021-22 के अंत में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) का 32.4 प्रतिशत था, जो इसी अवधि के दौरान केंद्र के सकल घरेलू उत्पाद के 57 प्रतिशत के ऋण से कम था. रेड्डी ने कहा कि पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और केरल के बाद आंध्र प्रदेश एसजीडीपी अनुपात में कर्ज के मामले में बीते वित्त वर्ष के दौरान पांचवें स्थान पर था.

वाईएसआरसीपी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में मीडिया को जानकारी देते हुए रेड्डी ने कहा, ‘मार्च 2022 के अंत में आंध्र प्रदेश का सार्वजनिक ऋण 3,75,751 करोड़ रुपये था, जबकि इसी अवधि में केंद्र सरकार का कर्ज 135.88 लाख करोड़ रुपये था.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए, राज्य की वित्तीय स्थिति पर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.’

Tags: Andhra Pradesh, Central government, YSRCP

READ More...  स्कूल भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी के गिरफ्तारी मेमो में ममता बनर्जी का नाम और मोबाइल नंबर का जिक्र

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)