e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b2 e0a4b5e0a580e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a58b e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4b5
e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b2 e0a4b5e0a580e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a58b e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4b5 1

रिपोर्ट- मानवेंद्र यादव

नोएडा. विवादित वीडियो मामले में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर में पेश हुए. इस दौरान आम आदमी पार्टी की टोपी पहने और कार्यालय के गेट के बाहर नारेबाजी कर रही भीड़ ने गोपाल इटालिया के साथ महिला आयोग के दफ़्तर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद आयोग ने अपने कर्मचारियों और संपत्ति की सुरक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी. अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को नोटिस देकर गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था. इटालिया आयोग के कार्यालय के गेट पर हंगामा करने वाली 100-150 लोगों की भीड़ के साथ सुनवाई के लिए आयोग के सामने पेश हुए.

आयोग ने आरोप लगाया है कि सुनवाई के दौरान इटालिया ने शुरू से ही आयोग से झूठ बोला. सबसे पहले, वह हिंदी और अंग्रेजी में NCW के सवालों का जवाब दे रहे थे, लेकिन अचानक जब उनके पास सवालों के जवाब नहीं थे, तो उन्होंने किसी भी भाषा में बोलने से इनकार करके उन्हें टालने की कोशिश की और जोर देकर कहा कि वह केवल गुजराती जानते हैं. बाद में उन्हें मीडिया से हिंदी में बातचीत करते हुए पाए गए.

‘मौखिक और लिखित बयान विरोधाभासी’

महिला आयोग का कहना है कि  इटालिया को उनके अपमानजनक ट्वीट पर जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था. लेकिन, उनके मौखिक और लिखित बयान पूरी तरह से विरोधाभासी हैं. गोपाल इटालिया ने यह मानने से भी इनकार कर दिया गया है कि वायरल हो रहा वीडियो उनका है, उनका कहना है कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. बाद में मौखिक तौर पर उन्होंने वीडियो खुद का होने से भी इनकार किया.

READ More...  भारत को पाक से मिली हार के बाद मोहम्मद शमी को ऑनलाइन गाली गलौज का शिकार होना पड़ा।

जानें क्या है मामला 

महिला आयोग का कहना है कि इटालिया ने अपने लिखित जवाब में वीडियो के साथ अपने जुड़ाव से इनकार नहीं किया है और कहा कि वीडियो में कथित शब्द के कुछ भी मायने और अर्थ हो सकते हैं और किसी भी अर्थ में इसे महिलाओं के लिए अपमानजनक नहीं माना जा सकता है. बता दें, राष्ट्रीय महिला आयोग ने वायरल हो रहे गोपाल इटालिया के एक वीडियो का संज्ञान लिया था, जिसमें गोपाल इटालिया कथित तौर पर महिलाओं के लिए अपमानजनक और स्त्री विरोधी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे.

Tags: AAP, NCW, Noida news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)