
हाइलाइट्स
विजय माल्या ने ट्वीटर के जरिए लोगों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.
कुछ ही समय में ट्वीट वायरल हो गया और लोग ट्वीट पर फनी रिप्लाई करने लगे.
माल्या 9,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भगौड़ा घोषित है.
नई दिल्ली. बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित उद्योगपति विजय माल्या ने गणेश चतुर्थी के मौके पर ट्विटर के माध्यम से लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, “हैप्पी गणेश चतुर्थी.” हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी ट्विटर यूजर्स ने उनके ट्वीट पर जबरदस्त रिप्लाई दिए. एक यूजर ने लिखा, “आज एसबीआई बंद है.” एक अन्य यूजर ने कहा कि आप पैसा लौटा दो सब हैप्पी हो जाएगा.
गौरतलब कि विजय माल्या पर कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. अब इन बैंकों का कंजोर्टियम माल्या की संपत्तियों को जब्त कर अपने नुकसान की भरपाई कर रहा है. माल्या इस वक्त ब्रिटेन में हैं और भारत लगातार उनके प्रत्यर्पण का प्रयास कर रहा है. यही वजह है कि माल्या का ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया. लोगों ने अपने-अपने तरीके से ट्वीट पर फनी कमेंट करना शुरू कर दिए.
पैसा वापस कब करोगे?
एक यूजर ने माल्या के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पूछा, “पैसा वापस कब करोगे.” एक अन्य यूजर ने तो एक फिल्म का गाना ही लिख दिया है. उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अभिनेता शाहरूख खान और अभिनेत्री काजोल अभिनीत डीडीएलजे का गाना ‘घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे’ लिखकर मजाक किया. ऐसा ही एक ट्वीटर मेरविन एस. इमैनुअल नामक शख्स ने किया जिन्होंने लिखा, “एसबीआई इज क्लोज्ड टूडे” यानी एसबीआई आज बंद है. राघव केडिया नामक एक यूजर ने लिखा, “कहा हो सेठ आजकल, आओ कभी एसबीआई की ब्रांच पर.” गौरतलब है कि लोग हमेशा इस बात को लेकर मजाक बनाते हैं कि विजय माल्या केवल उसी दिन ट्वीट करते हैं जिस दिन बैंक बंद रहता है.
9,000 करोड़ के घोटाले में भगोड़ा घोषित है माल्या
विजय माल्या ने अपनी एयरलाइंस किंगफिशर के लिए 9,000 करोड़ रुपये का जो कर्ज लिया था उसे चुकाने में डिफॉल्ट कर गए थे. यह लोन 17 बैंकों से लिया गया था लेकिन इन बैंकों के कंजोर्टियम की अगुआई एसबीआई कर रहा है. विजय माल्या को इस मामले में कोर्ट की अवमानना का दोषी भी पाया गया है. माल्या ने 2016 में देश छोड़ दिया और यूके चले गए. इसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया. वहीं, माल्या का पक्ष है कि वह कई बार कर्ज चुकाने के लिए पेशकश कर चुके हैं और लगातार कर्ज चुका भी रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banking fraud, Business news in hindi, Twitter, Vijay mallaya
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 20:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)