e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6e0a580 e0a4a8e0a4bfe0a4b5e0a587e0a4b6e0a495 e0a4b9e0a581e0a48f e0a4aee0a587e0a4b9e0a4b0e0a4ace0a4be
e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6e0a580 e0a4a8e0a4bfe0a4b5e0a587e0a4b6e0a495 e0a4b9e0a581e0a48f e0a4aee0a587e0a4b9e0a4b0e0a4ace0a4be 1

हाइलाइट्स

FPI ने 1 से 25 नवंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 31,630 करोड़ रुपये का निवेश किया.
अक्टूबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयरों से 8 करोड़ रुपये निकाले थे.
रिपोर्टिंग पीरियड में एफपीआई ने डेट या बॉन्ड मार्केट से 2,300 करोड़ रुपये निकाले हैं.

नई दिल्ली. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई (​FPIs) एक बार फिर भारतीय शेयर बाजारों में लौटने लगे हैं. नवंबर में अब तक उन्होंने शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 31,630 करोड़ रुपये डाले हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगस्त और सितंबर में शुद्ध बिकवाल रहने के बाद अब आगे चलकर एफपीआई द्वारा बड़ी बिकवाली की संभावना नहीं है.

क्यों भारत में पैसा लगा रहे हैं विदेशी निवेशक
पीटीआई के मुताबिक, ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि का चक्र समाप्त होने की संभावना, मुद्रास्फीति में नरमी, अमेरिका के उम्मीद से बेहतर मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों और भारतीय इकोनॉमी की जुझारू क्षमता की वजह से एफपीआई भारतीय शेयरों में पैसा लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टेक्निकल ग्लिच से कारोबार प्रभावित होने पर शेयर ब्रोकरों पर लगेगा जुर्माना, अप्रैल 2023 से लागू होगा नियम

पिछले साल अक्टूबर से लगातार 9 माह तक बिकवाल बने रहे थे एफपीआई
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एक से 25 नवंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 31,630 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले अक्टूबर में उन्होंने 8 करोड़ रुपये और सितंबर में 7,624 करोड़ रुपये की निकासी की थी. अगस्त में एफपीआई 51,200 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे थे. वहीं जुलाई में उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. इससे पहले अक्टूबर, 2021 से एफपीआई लगातार नौ माह तक बिकवाल रहे थे.

READ More...  दिवाली से पहले हुंडई की कारों पर डिस्काउंट बौछार, 1 लाख रुपये तक सस्ते में खरीदें

उतार-चढ़ाव भरा रहेगा FPI का रुख
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहानने कहा कि जियो-पॉलिटिकल चिंताओं की वजह से निकट भविष्य में एफपीआई का रुख उतार-चढ़ाव वाला रहेगा.

शेयर बाजारों में तेजी, भारतीय अर्थव्यवस्था और रुपये की स्थिरता है वजह
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि नवंबर में एफपीआई का प्रवाह बढ़ने की वजह शेयर बाजारों में तेजी, भारतीय इकोनॉमी और रुपये की स्थिरता है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर एक्टिव ‘फर्जी फाइनेंशियल गुरुओं’ की खैर नहीं, गलत इन्वेस्टमेंट एडवाइज देने वालों पर SEBI दिखाएगी सख्ती

डेट और बॉन्ड मार्केट से 2,300 करोड़ रुपये की निकासी
इस साल अभी तक एफपीआई ने शेयरों से 1.37 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं. रिपोर्टिंग पीरियड में एफपीआई ने डेट और बॉन्ड मार्केट से 2,300 करोड़ रुपये की निकासी की है. भारत के अलावा इस महीने फिलिपीन, दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाइलैंड के बाजारों में भी एफपीआई का प्रवाह सकारात्मक रहा है.

Tags: FPI, Investment, Share market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)