
हाइलाइट्स
30 नवंबर 2022 तक हायर एजुकेशन के लिए 6,46,206 भारतीय विदेश गए हैं.
साल 2021 में 4.44 लाख भारतीय हायर एजुकेशन के लिए विदेश गए.
कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में यह संख्या घटकर 2,59,655 हो गई थी.
नई दिल्ली. भारतीयों में विदेश जाकर हायर एजुकेशन करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. यह हम नहीं कह रहे हैं. यह सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आंकड़े बता रहे हैं. सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि साल 2021 में 4.44 लाख की तुलना में इस साल नवंबर तक छह लाख से अधिक भारतीय हायर एजुकेशन के लिए विदेश गए हैं. यह आंकड़ा इस वर्ष भारतीय छात्रों को यूएस और यूके द्वारा जारी किए गए वीजा में वृद्धि की भी पुष्टि करता है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने सदन में बताया कि 6,46,206 भारतीय 30 नवंबर 2022 तक हायर एजुकेशन के लिए विदेश गए हैं. शिक्षा राज्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कि गृह मंत्रालय के आप्रवासन ब्यूरो (BoI) भारतीयों के प्रस्थान और आगमन के आंकड़ों को बनाए रखता है, लेकिन उच्च शिक्षा के उद्देश्य से विदेश जाने वाले भारतीयों की श्रेणी को दर्ज करने के लिए कोई सूचकांक (index) नहीं है.
सुभाष सरकार ने आगे बताया कि हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने वाले भारतीयों का उद्देश्य उनके मौखिक डिस्कलोजर या इमिग्रेशन क्लीयरेंस के समय उनके द्वारा जाने वाले देश के वीजा प्रकार के आधार पर मैन्युअल रूप से दर्ज किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके से सरकार यह पता लगा सकी कि साल 2021 में 4,44,553 भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश गए थे.
पढ़ें- SUVICHAR : सफलता के लिए तीन बातें हैं जरूरी स्वभाव, अध्ययन और…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abroad Education, Education, Students
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 07:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)