e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4b8e0a4b0e0a58de0a497e0a587e0a488 e0a4b2e0a4bee0a4b5e0a4b0
e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4b8e0a4b0e0a58de0a497e0a587e0a488 e0a4b2e0a4bee0a4b5e0a4b0 1

नुसा दुआ (इंडोनेशिया). रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Foreign Minister Sergei Lavrov) बीमार नहीं है और उन्‍हें किसी अस्‍पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. रूस के विदेश मंत्रालय का दावा है कि इस संबंध में झूठी खबरें फैलाई गई हैं. उन्‍होंने कहा है कि मीडिया में आ रही खबरें गलत और झूठी हैं. दरअसल मीडिया में खबरें थीं कि जी-20 शिखर सम्मलेन में शामिल होने बाली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बाद अस्पताल ले जाया गया है. यह खबर इंडोनेशिया के अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित की गई थी.

इंडोनेशिया के तीन सरकारी और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि लावरोव का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हालांकि इन खबरों के बाद रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने अपने निजी टेलीग्राम चैनल पर इन दावों का मज़ाक उड़ाया कि विदेश मंत्री बाली के अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि उन्होंने अधिक विवरण साझा नहीं किया. वहीं, जखारोवा ने कहा कि यह झूठ की पराकाष्‍ठा है.

Tags: G20 Summit, Indonesia, Russia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  तबाह हो चुकी है रूस की प्रोफेशनल आर्मी! अब शौकिया लोगों के सहारे लड़ रहा यूक्रेन की जंग