e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4b8e0a4ade0a4be e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 2022 e0a4aee0a4a4e0a4a6e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a4b9e0a580
e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4b8e0a4ade0a4be e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 2022 e0a4aee0a4a4e0a4a6e0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a4b9e0a580 1

नई दिल्ली. अगर आपने किसी कारणवश मतदान नहीं किया है तो चुनाव आयोग आपसे संपर्क कर सकता है. इस दौरान आयोग की ओर से आपसे यह अपील की जा सकती है कि आप चुनाव के अगले चरण में अपना बहुमूल्य वोट अवश्य डालें. मुख्य चुनाव आयुक्त ‘सीईसी’ राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आयोग ने 500 से अधिक कर्मचारियों वाले उद्योग विभागों और संगठनों से संपर्क किया है कि वे मतदान न करने वाले कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करें.

दरअसल, चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार अपील करता रहा है. ऐसे में वह उन मतदाताओं से भी अपील करेगी जो चुनाव में वोट नहीं कर रहे हैं. सीईसी राजीव कुमार ने कहा‘ ‘मतदान के बाद ये नोडल अधिकारी इन गैर मतदान कर्मचारियों को समझाने की कोशिश करेंगे. हम उन तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि अगली बार कोशिश करें.‘ यह एक तरह की जागरूकता है जिसे हम शुरू करेंगे.’

महानगरों में होता है काफी कम मतदान
संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव प्रक्रिया के प्रति शहरी उदासीनता के मुद्दे को हल करने की कोशिश में अपनी ऊर्जा केंद्रित कर रहा है. कुमार ने कहा कि चार महानगर उन 7.8 जिलों में शामिल हैं. जहां 2019 के आम चुनावों में सबसे कम मतदान हुआ था.

मतदान के प्रति शहरी उदासीनता पर आयोग गंभीर
सीईसी ने कहा-‘हम मतदान के प्रति शहरी उदासीनता पर बहुत गंभीरता से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारियों और जिला अधिकारियों को उन मतदान केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है. जहां प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत देखा गया है. कुमार ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से ऐसे केंद्रों का दौरा करने, कम मतदान के कारणों का पता लगाने और लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि आयोग के तीन व्यापक उद्देश्य हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष समावेशी, सुलभ और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराना.

READ More...  Today Weather Update: पंजाब, हरियाणा, यूपी बिहार में अभी नहीं थमेगा कोहरे का कहर; इन राज्‍यों में शीतलहर का अलर्ट

कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक चलेगा अभियान
सीईसी ने कहा कि आयोग चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक भी पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि आयोग युवा, शहरी, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व्यक्तियों ‘पीडब्ल्यूडी’ और तीसरे लिंग के मतदाताओं सहित अधिकतम मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास कर रहा था. कुमार ने कहा-‘दिव्यांगों और तीसरे लिंग के लोगों के नामांकन के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं.’

Tags: Assembly elections, New Delhi news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)