
हाइलाइट्स
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विदेशी एजेंसियां कह चुकी है कि भारत में आर्थिक मंदी को जोखिम नहीं है
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत
निर्मला सीतारमण ने कहा, हमारे बैंकों का एनपीए कम हो रहा है
नई दिल्ली. लोकसभा में आज महंगाई पर चर्चा हो रही है. सभी विपक्षी सदस्यों की आलोचना के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कई तरह की विपरीत परिस्थितियों के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है जबकि दुनिया भर में बड़े से बड़े देशों का हाल बुरा है. निर्मला सीतारमण ने कहा, ब्लूमबर्ग जैसी एजेंसियों ने कहा है कि भारत में आर्थिक मंदी का कोई जोखिम नहीं है.
हमारे पास पर्याप्त रिजर्व
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, जो लोग यह कह रहे हैं कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था हमसे अच्छी है. वित्त मंत्री ने कहा जो लोग यह कह रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि बांग्लादेश ने 4.50 अरब डॉलर आईएमएफ से मांगा है. इसके अलावा पाकिस्तान ने 7 अरब डॉलर आईएमएफ से मांगा है. सीतारमण ने कहा, हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. हमारे पास पर्याप्त रिजर्व है.
देश में बैंकों का एनपीए कम हो रहा है
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के सकल NPA 2022 में 6 साल में सबसे निचले स्तर 5.9% पर हैं. चीन के 4000 बैंक दिवालिया होने के कगार पर हैं परन्तु भारत में NPA कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते सरकार पर कर्ज़ GDP का 56.9% है. IMF के डेटा के अनुसार भारत दूसरे देशों की तुलना में काफी अच्छी स्थिति में है जहां औसतन सरकार पर कर्ज़ GDP का 86.9% है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, GST संग्रह पिछले 5 महीनों से लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. 8 इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जून में डबल डिजिट में बढ़ोतरी हुई. जून में कोर सेक्टर में वार्षिक दर से 12.7% की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई. भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत सकारात्मक संकेत दिखा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Loksabha, Nirmala sitharaman
FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 20:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)