
हाइलाइट्स
मोईन अली ने विराट कोहली और एमएस धोनी की जमकर तारीफ की.
मोईन अली ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया प्रेरणादायक.
आईएलटी20 में शारजाह वॉरियर्स की कप्तानी करेंगे मोईन अली.
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बेशक टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अब तक खेल रहे हैं. वही महेंद्र सिंह धोनी साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक मोईन अली इस वक्त अबू धाबी में हैं और आईएलटी20 (ILT20) टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी की जमकर प्रशंसा की है.
मोईन अली ने क्रिकेट नेक्स्ट से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं विराट कोहली की सच में बहुत प्रशंसा करता हूं. वह सिर्फ एक हैं. उनके साथ आपको खेलना हमेशा अच्छा लगता है. वह बिलकुल अलग हैं. उनकी पर्सनेलिटी को अगर देखा जाए तो मैं वैसे इंसान से आज तक कभी नहीं मिला हूं. क्रिकेट के हिसाब से देखें तो कई सारे खिलाड़ी हैं लेकिन एक इंसान के रूप में मुझे महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरणा मिलती है.’
श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया,जानें पिच का मिजाज?
बता दें कि मोईन अली हाल में ही इंग्लैंड की टी20 विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा थे. वह अबू धाबी में होने वाले आईएलटी20 में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेलेंगे. शारजाह वॉरियर्स के पास इस लीग में क्रिकेट के बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं है. इसके बावजूद मोईन को लगता है कि वह संघर्ष करने के लिए तैयार हैं.
मोईन ने कहा, ‘जैसा की मैंने कहा है हमारी टीम में ज्यादा बड़े खिलाड़ी नहीं हैं. लेकिन हम लड़ सकते हैं और भारतीय फैंस हमें जीतते हुए देखकर बहुत एंजॉय करेंगे.’ मोईन अली शारजाह वॉरियर्स के कप्तान है. आज (शनिवार) को उनका मुकाबला कायरन पोलार्ड की एमआई एमीरेट्स के साथ होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Moeen ali, Ms dhoni, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 15:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)