
हाइलाइट्स
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए एनसीए में की तैयारी
गति के साथ गेंदबाजी में वेरिएशन पर किया है काम
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के स्पीड स्टार उमरान मलिक (Umran Malik) बांग्लादेश से लौटते ही नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच गए. वहां उन्होंने गेंदबाजी में और पैनापन लाने के लिए 7 दिन तक जमकर पसीना बहाया. व्हाइट और रेड बॉल से अभ्यास के दौरान उमरान ने गेंदों में और रफ्तार भरने के साथ ही लेंथ और स्लोअर डिलीवरी पर भी काम किया. वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे.
उमरान मलिक ने बताया कि अब उनकी कोशिश गति के साथ गेंदबाजी में वेरिएशन लाने की है. इसके लिए वह अपने बॉलिंग एक्शन को बनाए रखते हुए 2 से 3 तरह की स्लोअर डिलीवरी पर काम कर रहे हैं. रेड बॉल से प्रेक्टिस के सवाल पर उमरान ने कहा, अभी मेरा पूरा फोकस व्हाइट बॉल फॉर्मेट पर है. हालांकि, इस सीजन में मुझे एक रणजी मैच खेलना था, इसलिए प्रेक्टिस जरूरी थी. न्यूज 24 से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ने कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की कोशिश करेंगे.
IND vs AUS: ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मिल सकता है मौका, 2 और भी रेस में
‘आईपीएल में लेना है ड्रीम विकेट’
उमरान ने कहा कि आईपीएल 2023 में वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट करना चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो उनकी एक बड़ी ख्वाहिश पूरी हो जाएगी. इसके अलावा, वनडे वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज बनना भी उनका सपना है. उमरान ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें ऑकलैंड वनडे में पहली बार टीम में शामिल किया गया. इस मैच में उमरान ने 10 ओवरों में 66 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए थे.
‘…तो तोड़ दूंगा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड’
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान मलिक ने 156.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको अपना मुरीद बना लिया था. यह आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद थी. इसके बाद से उनकी तुलना शोएब अख्तर से की जाने लगी. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज के रिकॉर्ड की बाबत उमरान ने कहा कि इसके लिए लगातार खेलते रहना जरूरी है. अगर मैं ऐसा करने में कामयाब रहा तो एक दिन जरूर शोएब अख्तर से आगे निकल जाऊंगा. बता दें कि शोएब ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.3 kph की रफ्तार से गेंद फेंक कर रिकॉर्ड बनाया था. अख्तर ने नाम दूनिया की टॉप पांच सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Sri lanka, IPL 2023, Rohit sharma, Shoaib Akhtar, Umran Malik, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 10:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)