
नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) सीजन के दौरान आईपीएल स्टार्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रजत पाटीदार ने मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए अपनी टीम के लिए धांसू पारी खेली. रजत ने शतक जड़कर मुश्किल में फंसी अपनी टीम को बाहर निकाला. रणजी ट्रॉफी में आज एलीट ग्रुप-डी में मध्यप्रदेश और विदर्भ के बीच मैच खेला जा रहा है.
11 रन पर गंवाए 3 विकेट
इंदौर के होलकर स्टेडियम में जारी मैच के दौरान विदर्भ ने टॉस जीतकर मध्यप्रदेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. मैच में एमपी की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 11 रन के भीतर ही टीम के तीन बैट्समैन आउट हो गए. यश दुबे दो, विकेटकीपर बैट्समैन हिमांशु मंत्री सात और शुभम शर्मा महज एक रन बनाकर आउट हुए. पहले 10 ओवरों के अंदर ही तीनों ऊपरी क्रम के बैट्समैन पवेलियन लौट चुके थे.
यह भी पढ़ें: अभिमन्यु ईश्वरन ने पिता के बनवाए स्टेडियम में जड़ा शतक, अखबार बांटने-आइसक्रीस बेचने से शुरू हुआ संघर्ष
रजत पाटीदार ने संभाला मोर्चा
नंबर-4 पर बैटिंग के लिए रजत पाटीदार ने यह से आगे रन बनाने के साथ-साथ विकेट गिरने के सिलसिले को रोकने की जिम्मेदारी उठाई. रजत ने अपने 100 रन पूरे करने के लिए 204 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके भी आए. उन्होंने रन बनने में काफी ज्यादा गेंदें जरूर खर्च की लेकिन उस वक्त टीम को रजत से एक संभली हुई पारी की ही जरूरत थी.
बनाई छोटी-छोटी साझेदारियां
रजत ने चौथे विकेट के लिए आदित्य श्रीवास्तव (34) के साथ मिलकर 74 रनों की अहम साझेदारी बनाई. नए बैट्समैन अमन सौलंकी महज तीन रन का ही योगदान दे पाए. इसके बाद खेलने आए सारंश जैन के साथ उन्होंने 79 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. मध्यप्रदेश का स्कोर इस वक्त छह पांच विकेट के नुकसान पर 181 रन है. रजत 100 और साराश 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Ranji cricket, Ranji Trophy, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 16:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)