e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a495e0a4be e0a49be0a4b2e0a495e0a4be e0a4a6e0a4b0e0a58de0a4a6 e0a4ac
e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a495e0a4be e0a49be0a4b2e0a495e0a4be e0a4a6e0a4b0e0a58de0a4a6 e0a4ac 1

दुबई. भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में रिकॉर्ड जीत हासिल की. टी20 में रनों के लिहाज से भारत की यह दूसरी बड़ी जीत है. इससे पहले 2018 में आयरलैंड को भारत ने 143 रन से हराया था. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 111 रन ही बना सकी. इस तरह से भारत टीम ने 101 रन से यह मैच जीत लिया. इससे पहले, विराट कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली. नवंबर 2019 के बाद उनका पहला और करिअर का 71वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली. अब वह सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. विराट के शतक का 989 दिन का इंतजार खत्म हुआ. विराट कोहली ने आज के मैच में जो नाबाद पारी खेली है, उसकी चर्चा पूरे देश में में रही है. कोहली ने शतक लगाने के बाद कहा कि यह सेंचुरी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को समर्पित है.

कोहली ने पारी के ब्रेक में कहा, ‘पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैं एक महीने बाद 34 साल का हो जाऊंगा. अब गुस्से से जश्न मनाना अतीत की बात हो गई है.”

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में स्तब्ध था. इस फॉर्मेट में शतक के बारे में नहीं सोचा था. कई चीजों का परिणाम है यह. टीम ने काफी मदद की.’

कोहली ने खराब दौर में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होने के लिये पत्नी अनुष्का शर्मा को श्रेय दिया. उन्होंने कहा ‘मुझे पता है कि बाहर बहुत कुछ चल रहा था. मैने अपनी अंगूठी को चूमा. आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं क्योंकि मेरे साथ एक व्यक्ति है और वह अनुष्का है. यह शतक उसके और हमारी बेटी वामिका के लिये है. उन्होंने कहा, ‘इस ब्रेक ने मुझे अपने खेल का फिर मजा लेने का मौका दिया.’

READ More...  विराट कोहली के फैन निकले हांगकांग के सबसे बड़े बल्लेबाज, बोले- वो रन बनाएं, लेकिन...

Tags: Anushka sharma, Asia cup, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)