e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a495e0a580 e0a4b6e0a587
e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a495e0a580 e0a4b6e0a587 1

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने पत्नी की शेयर की तस्वीर
धुप में खिलखिलाती नजर आईं अनुष्का शर्मा
एशिया कप के लिए UAE में हैं कोहली

नई दिल्ली. भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में टीम के साथ एशिया कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं. लंबे समय के बाद मैदान में लौटे भारतीय स्टार का बल्ला मैदान में जमकर चल रहा है. उन्होंने टीम के लिए पहले पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली. इसके बाद उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए.

एशिया कप में अच्छे टच में नजर आ रहे कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर में वह एक काले रंग की शर्ट में खिली हुई धूप में नजर आ रही हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी.’ इसके अलावा उन्होंने पृथ्वी और दिल की इमोजी लगाई है.

यह भी पढ़ें- ब्रेक के बाद मैदान में कोहली का नया अंदाज, फिर भी फॉर्म को लेकर घबराया हुआ है भारतीय क्रिकेटर, वजह भी सोचनीय

विराट कोहली के इस तस्वीर पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी अपना विचार साझा किया है. ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘लकी आदमी हो दोस्त.’

कोहली द्वारा साझा किए गए इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हाल यह है कि इस तस्वीर पर दो घंटे में ही 2,394,791 लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा 15 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं. यही नहीं डेविड वॉर्नर के कमेंट को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

READ More...  WPL Auction: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत, पूजा, यस्तिका को बनाया करोड़पति, विदेशी प्लेयर्स पर भी बरसाया पैसा

बता दें अनुष्का शर्मा मौजूदा समय में अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की तैयारियों में व्यस्त हैं.  यह फिल्म भारतीय दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के जिंदगी पर आधारित है.

Tags: Anushka sharma, David warner, Indian Cricket Team, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)