e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a589e0a4b0e0a58de0a4a1e0a58de0a4b8 e0a4aee0a587
e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a589e0a4b0e0a58de0a4a1e0a58de0a4b8 e0a4aee0a587 1

हाइलाइट्स

विराट कोहली का लॉर्ड्स मैदान का वीडियो वायरल हो रहा
कोहली लॉर्ड्स वनडे में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे
भारत यह मुकाबला 100 रन के बड़े अंतर से हारा

नई दिल्ली. टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स में हुए दूसरे वनडे में 100 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही 3 वनडे की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही. भारतीय टीम महज 146 रन पर ऑल आउट हो गई. लेकिन, विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई. वो एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की. लेकिन, वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 25 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए. वो डेविड विली की ऑफ स्टम्प की बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.

विराट कोहली भले ही अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हों. लेकिन उनका आत्मविश्वास पहले जैसा ही है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें विराट कोहली लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ड्रेसिंग रूम से मैदान में बल्लेबाजी के लिए जाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कोहली का स्वैग देखने लायक है. वो बिल्कुल आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं.

यह उनकी छोटी सी पारी में नजर भी आया. उन्होंने रॉस टॉपली की लगातार 2 गेंदों पर दो चौके जड़े थे. हालांकि, फिर पुरानी गलती करते हुए ऑफ स्टम्प के काफी बाहर जाती गेंद पर उन्होंने बल्ला लगा दिया और अपना विकेट गंवा बैठे.

5 साल का रिकॉर्ड: भारत के लिए रोहित जरूरी, उनके बिना टीम 53% मैच नहीं जीत सकी, कोहली के बिना 73% मैच में गाड़ा झंडा

IND vs ENG: रीस टॉपली के पिता भी हैं क्रिकेटर, पीटरसन के शॉट पर सिर पर लगाने पड़े थे टांके, अब रचा इतिहास

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 246 रन पर ढेर गई थी. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 47 रन देकर 4 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 146 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने 29-29 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने मैच में 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट झटके.

Tags: India Vs England, Lords cricket Ground, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  SL vs AUS: श्रीलंका बोर्ड का बड़ा फैसला, टिकट से होने वाली आय से लोगों की होगी मदद