
हाइलाइट्स
विराट कोहली का लॉर्ड्स मैदान का वीडियो वायरल हो रहा
कोहली लॉर्ड्स वनडे में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे
भारत यह मुकाबला 100 रन के बड़े अंतर से हारा
नई दिल्ली. टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स में हुए दूसरे वनडे में 100 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही 3 वनडे की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही. भारतीय टीम महज 146 रन पर ऑल आउट हो गई. लेकिन, विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई. वो एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की. लेकिन, वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 25 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए. वो डेविड विली की ऑफ स्टम्प की बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.
विराट कोहली भले ही अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हों. लेकिन उनका आत्मविश्वास पहले जैसा ही है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें विराट कोहली लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ड्रेसिंग रूम से मैदान में बल्लेबाजी के लिए जाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कोहली का स्वैग देखने लायक है. वो बिल्कुल आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं.
यह उनकी छोटी सी पारी में नजर भी आया. उन्होंने रॉस टॉपली की लगातार 2 गेंदों पर दो चौके जड़े थे. हालांकि, फिर पुरानी गलती करते हुए ऑफ स्टम्प के काफी बाहर जाती गेंद पर उन्होंने बल्ला लगा दिया और अपना विकेट गंवा बैठे.
The famous walk.
Here comes, @imVkohli 🇮🇳#LoveLords | #ENGvODI pic.twitter.com/sWl1ovE3tq
— Lord’s Cricket Ground (@HomeOfCricket) July 14, 2022
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 246 रन पर ढेर गई थी. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 47 रन देकर 4 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 146 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने 29-29 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने मैच में 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट झटके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India Vs England, Lords cricket Ground, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 11:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)