
हाइलाइट्स
विराट कोहली ने 72 इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी कर ली हैं.
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक जड़े हैं.
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए 2022 काफी अच्छा साबित हुआ. पिछले तीन साल से एक शतक के लिए कोहली जूझते नजर आ रहे थे. लेकिन 2022 में उन्होंने शतक के सूखे को खत्म कर दिया. विराट ने एशिया कप के दौरान अपनी 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी ही नहीं लगाई बल्कि टी20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ा. उसके बाद उन्होंने वनडे में भी अपने शतक का सूखा खत्म किया और 72वीं सेंचुरी लगा दी.
कोहली दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो पूर्व भारतयीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड के पास तेजी से पहुंच रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक लगाए. मौजूदा समय में खेल रहे खिलाड़ियों में कोई भी कोहली के आस-पास भी नजर नहीं आता है. वहीं, 2023 में सचिन का एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो रन मशीन के नाम आ सकता है. सचिन ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं जबकि कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 44 शतक लगा चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भी इस रिकॉर्ड के बारे में बात की है. उनका मानना है कि विराट 2023 में इस रिकॉर्ड के आस-पास पहुंच सकते हैं.
विराट बहुत तेजी से आगे आए हैं- संजय बांगर
बल्लेबाजी कोच ने विराट को लेकर कहा, ‘विराट ने अपने करियर में ऐसा शानदार गति से किया है. वनडे क्रिकेट में इतनी कम उम्र में 44 शतक तक पहुंचना एक शानदार उपलब्धि है. लेकिन मुझे लगता है कि क्या वह इस साल ऐसा कर सकते हैं. इस साल भारत के पास कितने खेल हैं शायद 26 या 27. यदि भारत वे फाइनल में पहुंचते तो जाहिर तौर पर एक वास्तविक संभावना है कि विराट उस मील के पत्थर को छू सकते हैं.’
क्या है DEXA Test जिसे कर दिया गया है अनिवार्य? पास किए बिना नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री
‘विराट को पूरी ताकत झोंकनी होगी’
संजय बांगर ने आगे कहा, ‘विराट को अपनी पूरी ताकत से बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. कोई खिलाड़ी सभी प्रारूप खेल रहा है तो उसे नियमित रूप से ब्रेक लेना होगा. मेरे मुताबिक ब्रेक अब टी20 फॉर्मेट में होंगे, 50 ओवर के फॉर्मेट में इतना नहीं. मुझे नहीं लगता कि वह इस रिकॉर्ड को छू पाएंगे लेकिन वह इसके काफी करीब जरूर होंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sachin tendulkar, Sanjay bangar, Team india, Virat Kohli, Virat Kohli Record
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 18:12 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)