हाइलाइट्स
भारतीय एथलीटों ने CWG 2022 में जीते कुल 61 पदक
भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते
कोहली ने सोशल मीडिया पर दी पदकवीरों को बधाई
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले भारतीय एथलीटों को बधाई दी है. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में 22 गोल्ड सहित कुल 61 पदक जीते. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा के बाद पदक तालिका में भारत चौथे नंबर पर रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने 16 रजत और 23 कांस्य पदक भी जीते. कई ऐसे खेल रहे जहां भारतीय एथलीटों ने पहली बार पदक अपने नाम किए.
33 वर्षीय विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है. हमारे सभी पदक विजेताओं और CWG 2022 के प्रतिभागियों को मुबारकबाद. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद.’ पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली की आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है. विराट कोहली को जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो गई है.
यह भी पढ़ें:वीरेंद्र सहवाग को बल्लेबाजी के दौरान क्यों डांटते थे अंपायर रुडी कोएर्टजन? वीरू ने सुनाया पुराना किस्सा
27 अगस्त से होगा एशिया कप का आयोजन
टी20 फॉर्मेट में होने वाला यह टूर्नामेंट आगामी 27 अगस्त से यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा. पहले इसे श्रीलंका में आयोजित किया जाना था लेकिन खराब आर्थिक हालात के चलते इसे यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी.
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच
विराट कोहली को यदि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में मौका मिलता है, तो वह खास शतक अपने नाम कर लेंगे. कोहली के करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. वह 100 या इससे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 132 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Commonwealth Games, Cwg, Indian Cricket Team, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 21:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)