e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4a6e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a498e0a4bfe0a4b0 e0a4b0e0a4b9e0a4be
e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4a6e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a498e0a4bfe0a4b0 e0a4b0e0a4b9e0a4be 1

हाइलाइट्स

शिंजो आबे की राजकीय अंत्येष्टि करने के सरकारी फैसले के विरोध में एक व्यक्ति ने लगाई आग
27 सितंबर को आयोजित होने वाले इस समारोह में विदेशी गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग 6,000 मेहमानों के शामिल होने की है उम्मीद
पूर्व PM आबे की जुलाई में एक चुनावी रैली के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

टोक्यो. पूर्व जापानी PM शिंजो आबे के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से गुस्साए एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री शिंजो आबे की राजकीय अंत्येष्टि करने के सरकारी फैसले के विरोध में एक व्यक्ति ने बुधवार को जापानी प्रधानमंत्री कार्यालय के पास खुद को आग के हवाले कर दिया. आग में बुरी तरह झुलसे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि आग बुझाने की कोशिश कर रहा एक पुलिस अधिकारी भी इस घटना में घायल हो गया.

स्थानीय मीडिया ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 70 साल के इस बुजुर्ग ने जानबूझकर खुद को आग लगाई थी. बुजुर्ग के पास एक पत्र मिला है जिसमें आबे के राजकीय अंतिम संस्कार के विरोध की बात लिखी हुई है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है.

अंतिम संस्कार पर खर्च होंगे 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर
जापान की फुमियो किशिदा सरकार ने बताया कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार पर लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1.65 बिलियन येन) खर्च करेंगे. 27 सितंबर को टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन हॉल में आयोजित होने वाले इस समारोह में विदेशी गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग 6,000 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि सरकार द्वारा शिंजो आबे के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भारीभरकम रकम खर्च करने का लोग लगातार विरोध कर रहे हैं.

READ More...  एग्जाम में चीटिंग का नायाब तरीका! लॉ के छात्र ने पेन पर ही लिख डाले पर्चे, फोटो हुआ वायरल

क्यों हुई थी हत्या
आपको बात दें कि आबे की जुलाई में एक चुनावी रैली के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे का आरोप था कि शिंजो आबे के विवादित यूनीफिकेशन चर्च के साथ संबंध थे. संदिग्ध हत्यारे के मुताबिक उसकी मां चर्च के चलते दिवालिया हो गई थी और शिंजो इस चर्च को प्रमोट कर रहे थे. यह संगठन सामूहिक शादियों और धन उगाही की रणनीति के लिए जाना जाता है. यूनीफिकेशन चर्च पर धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाने के भी आरोप लगते रहे हैं.

Tags: Japan, Shinzo Abe

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)