e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bfe0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4a3e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bf e0a4a8e0a587 e0a4a1e0a4bfe0a497

पूर्णिया17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एससी-एसटी कैटेगरी व सभी वर्ग की छात्राओं को नहीं लगेगा चार्ज

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट-1 शैक्षणिक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए (ऑनर्स) के विषयों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप-कुल सचिव (शैक्षणिक) मनोज कुमार ने बताया कि छात्र 15 अक्टूबर तक नामांकन ले सकते हैं। उप-कुलसचिव (शैक्षणिक) ने बताया कि डिग्री पार्ट 1 शैक्षणिक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट और सूची पूर्णिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.purneauniversity.ac.in के पोर्टल पर अपलोड है। आवंटित सीट और मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी कॉलेज को निर्देश देते हुए कहा गया है कि एक दिन में जितने छात्रों का नामांकन लिया जाएगा, उन्हें प्रतिदिन शाम 5 बजे तक महाविद्यालय के द्वारा बने पोर्टल व वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को निर्देशित किया है कि किसी भी परिस्थिति में आवंटित मेरिट लिस्ट के अतिरिक्त एक भी छात्र-छात्रा का नामांकन नहीं लिया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राओं की प्रिंटेड आवेदन पत्र की कॉपी, मेरिट लिस्ट, सलेक्शन पत्र और मूल अंक पत्र दस्तावेजों का सूक्ष्म सत्यापन के बाद ही पोर्टल पर अपडेट कर नामांकन रसीद निर्गत करें। इस दौरान आरक्षण आधारित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से बीए, बीएससी और बीकॉम में नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।जबकि नामांकन शुल्क भुगतान केवल आरटीजीएस और बैंक चालान के माध्यम से ही करना होगा।

READ More...  Sugauli: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त विक्की को पुलिस ने दबोचा, शराब कारोबारियों के खिलाफ़ अभियान में बड़ी सफलता

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)