
वारसॉ. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सुपरबेट रैपिड एंव ब्लिट्ज पोलैंड शतरंज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में एक दौर का खेल बाकी रहते शनिवार को जीत दर्ज कर ली. भारत के दिग्गज ग्रैंडमास्टर ने 6 जीत और 2 ड्रॉ मुकाबले से रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम किया. शुरुआती दो दिनों में पांच जीत और एक ड्रॉ खेलने वाले आनंद ने 7वें दौर में रोमानिया के डेविड गैवरिलेस्कू को 25 चालों में हार मानने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अगले राउंड में अमेरिका के दिग्गज फैबियानो कारुआना खिलाफ 27 चाल के खेल के बाद ड्रॉ पर सहमति जता दी.
52 साल के आनंद ने गुरुवार को शुरुआती दौर में पोलैंड के राडोस्लाव वोताजेक, अमेरिका के वेसली सो को और यूक्रेन के एंटोन कोरोबोव को मात दी थी. उन्होंने इसके अगले दिन यूक्रेन के किरिल शेवचेंको को शिकस्त देने के बाद अनुभवी लेव एरोनियन पर शानदार जीत हासिल की.
इसे भी देखें, प्रागनंदा ने 3 महीने में दूसरी बार विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दी मात
उनके लगातार पांच जीत के सिलसिले को स्थानीय खिलाड़ी जन-क्रिजस्टॉफ डूडा ने छठे राउंड के मैच को ड्रॉ करके खत्म किया. रैपिड वर्ग के 9 राउंड के बाद खिलाड़ी दो दिन तक ब्लिट्ज वर्ग के मुकाबले खेलेंगे जिसमें हर खिलाड़ी बाकी 9 से 2 बार भिड़ेगा. आनंद ने 9 राउंड के बाद अधिकतम 18 में से 14 अंक हासिल किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chess, Sports news, Viswanathan Anand
FIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 23:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)