e0a4b5e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4b5e0a4a8e0a4bee0a4a5e0a4a8 e0a486e0a4a8e0a482e0a4a6 e0a4a8e0a587 1 e0a4b0e0a4bee0a489e0a482e0a4a1 e0a4ac
e0a4b5e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4b5e0a4a8e0a4bee0a4a5e0a4a8 e0a486e0a4a8e0a482e0a4a6 e0a4a8e0a587 1 e0a4b0e0a4bee0a489e0a482e0a4a1 e0a4ac 1

वारसॉ. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सुपरबेट रैपिड एंव ब्लिट्ज पोलैंड शतरंज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में एक दौर का खेल बाकी रहते शनिवार को जीत दर्ज कर ली. भारत के दिग्गज ग्रैंडमास्टर ने 6 जीत और 2 ड्रॉ मुकाबले से रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम किया. शुरुआती दो दिनों में पांच जीत और एक ड्रॉ खेलने वाले आनंद ने 7वें दौर में रोमानिया के डेविड गैवरिलेस्कू को 25 चालों में हार मानने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अगले राउंड में अमेरिका के दिग्गज फैबियानो कारुआना खिलाफ 27 चाल के खेल के बाद ड्रॉ पर सहमति जता दी.

52 साल के आनंद ने गुरुवार को शुरुआती दौर में पोलैंड के राडोस्लाव वोताजेक, अमेरिका के वेसली सो को और यूक्रेन के एंटोन कोरोबोव को मात दी थी. उन्होंने इसके अगले दिन यूक्रेन के किरिल शेवचेंको को शिकस्त देने के बाद अनुभवी लेव एरोनियन पर शानदार जीत हासिल की.

इसे भी देखें, प्रागनंदा ने 3 महीने में दूसरी बार विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दी मात

उनके लगातार पांच जीत के सिलसिले को स्थानीय खिलाड़ी जन-क्रिजस्टॉफ डूडा ने छठे राउंड के मैच को ड्रॉ करके खत्म किया. रैपिड वर्ग के 9 राउंड के बाद खिलाड़ी दो दिन तक ब्लिट्ज वर्ग के मुकाबले खेलेंगे जिसमें हर खिलाड़ी बाकी 9 से 2 बार भिड़ेगा. आनंद ने 9 राउंड के बाद अधिकतम 18 में से 14 अंक हासिल किए.

Tags: Chess, Sports news, Viswanathan Anand

READ More...  अजिंक्य रहाणे के लिए अब इंडिया ए में वापसी मुश्किल, दलीप ट्रॉफी में दिखाना होगा दम

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)