
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का ऐलान हुआ तो सीनियर्स पर गाज गिरती नजर आई. केएल राहुल की टी20 तो शिखर धवन की वनडे से छुट्टी कर कर दी गई. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऋषभ पंत को चोट के चलते सीमित ओवरों के क्रिकेट से बाहर किया गया है या फिर खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की मानें चोट के नाम पर पंत की टी20-वनडे से छुट्टी कर दी गई है.
ऋषभ पंत के बारे में यह जानकारी दी गई है वो जनवरी के पहले सप्ताह में स्ट्रेंथ और अनुकूलन कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जाएंगे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो चयनकर्ताओं को यह स्पष्ट होना चाहिए कि उन्हें आराम दिया गया है या बाहर किया गया है. मेरे अनुसार उसे सफेद गेंद के क्रिकेट से हटा दिया गया है. कभी भी इसे लेकर पर्याप्त स्पष्टता नहीं रही है. यह ‘आराम’ नामक शब्द बहुत अच्छा है, यह तब नहीं था जब हम खेल रहे थे. या तो हमें हटा दिया जाता था या चुना जाता था.’’
गौतम गंभीर को सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने पर हंगामा समझ में नहीं आता. उन्होंने कहा, ‘‘जब चयनकर्ता और प्रबंधन कुछ खिलाड़ियों से आगे देखते हैं तो हम बहुत हंगामा करते हैं. आखिरकार यह व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं है लेकिन यह इस बारे में है कि आप अगले (टी20) विश्व कप (2024 में) के लिए अपनी योजनाओं को लेकर कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं.”
“आखिर आप वहां जाना चाहते हैं और इसे जीतना चाहते हैं. यदि ये खिलाड़ी इसे हासिल नहीं कर पाए तो क्या पता सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी, युवा पीढ़ी उस सपने को हासिल कर ले.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 22:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)