e0a4b5e0a580e0a4b0 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a4b0e0a495e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a49de0a582e0a4a0
e0a4b5e0a580e0a4b0 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a4b0e0a495e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a49de0a582e0a4a0 1

हाइलाइट्स

देवेंद्र फडणवीस ने स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर पर टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी की आलोचना की.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं.
सीएम शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग वीर सावरकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ‘पूरी तरह झूठ’ बोल रहे हैं. मुंबई में एक कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक के अपमान का उचित जवाब देंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, ‘अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी दिवंगत वी डी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग उचित समय आने पर उन्हें उपयुक्त जवाब देंगे.’

गांधी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिंदे यहां सावरकर स्मारक में हिंदुत्व पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया जबकि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाया है. इसी कार्यक्रम में शिंदे की अगुवाई वाले गुट से जुड़े लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने मांग की कि दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने के लिए राज्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकी जाए.

READ More...  Birthi Waterfall: पिथौरागढ़ के इस वॉटरफॉल को देखना हर किसी की ख्वाहिश, देशभर से आते हैं सैलानी

कांग्रेस की यह पदयात्रा अभी महाराष्ट्र से गुजर रही है. शिंदे ने कहा, ‘‘राज्य के लोग किसी भी कीमत पर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ गौरतलब है कि गांधी ने अपनी पदयात्रा के दौरान मंगलवार को वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक सावरकर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘भाजपा-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं. वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं.’

Tags: Bharat Jodo Yatra, Devendra Fadnavis

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)