
हाइलाइट्स
वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार पर बिफरे कोच सिमंस
बल्लेबाजों की लगाई क्लास
कहा- खुद पर एक नजर डालने की जरूरत
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड के खिलाफ नौ विकेट से हारकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की रेस से बाहर हो गई है. आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) काफी नाराज हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम आज अच्छा नहीं खेले. हमने बल्ले से अच्छी शुरूआत की, लेकिन हम उसे अंत तक नहीं ले जा सके. मेरे हिसाब से जब आप इसे जोड़ते हैं, तो हम आज सभी विभागों में फेल रहे. आयरलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की. हमने शुरूआत में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन आगे नहीं बढ़ सके और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें टूर्नामेंट से बाहर धकेल दिया.’
उन्होंने कहा, ‘इस तरह चीजें हैं. मुझे लगता है कि हम वहां होने के लिए पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं जैसा कि हम खेलते हैं. हमारे पास बल्लेबाजी क्षमताएं हैं. हम इसे एक साथ नहीं दिखा पा रहे हैं. हमारे गेंदबाज बेहतर कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाज वास्तव में निराश कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें- बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम की बस और लॉरी में हुई जोरदार टक्कर, खिलाड़ी और कोच समेत 5 घायल
सिमंस ने कहा, ‘हमें वापस जाने की जरूरत है और बल्लेबाजों को खुद को देखने और काम करने की जरूरत है कि हम मैच में 170, 180 रन कैसे बनाएं. हमने स्थिति का ठीक से आकलन नहीं किया, जो आवश्यक है.’
सिमंस ने संकेत दिया कि उनके पास वेस्टइंडीज की मुश्किलों का कोई जवाब नहीं था, दो बार के चैंपियन ने टूर्नामेंट के पिछले दो सीजनों में खराब प्रदर्शन किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Icc T20 world cup, Ireland, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, West indies
FIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 23:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)