हाजीपुर (वैशाली)6 घंटे पहले
वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के बासदेवपुर शर्मा गांव में वज्रपात के कारण एक महिला की मौत हो गई एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज लालगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना शनिवार की देर शाम की है जब सास पतोहू खेतों में फसल की केरौनी कर रही थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में सांस और पुत्र वधू आ गई।
वही आकाशीय बिजली गिरने के कारण सास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसके पुत्र वधू बुरी तरह से झुलस गई जिसका इलाज चल रहा है मृतक 53 वर्षीय सुधापति देवी बताई गई है जबकि घायल पूत्र बधु 30 वर्षीय बहुसोनी बताई गई है। वहीं मृतक के शव को लालगंज थाना के पुलिस अधिकारी ने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।
वही आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने और महिला की मौत हो जाने के बाद उसके परिवार वालों में पूरी तरह से कोहराम मच गया है। बताया गया है कि महिला खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करती थी।

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)