e0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a4aae0a4bee0a4b0 e0a498e0a4bee0a49fe0a4be e0a4ace0a4a2e0a4bce0a495e0a4b0 28 68 e0a485e0a4b0e0a4ac e0a4a1e0a589
e0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a4aae0a4bee0a4b0 e0a498e0a4bee0a49fe0a4be e0a4ace0a4a2e0a4bce0a495e0a4b0 28 68 e0a485e0a4b0e0a4ac e0a4a1e0a589 1

नई दिल्ली. देश का निर्यात (Exports) अगस्त महीने में महज 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर रहा है जबकि व्यापार घाटा यानी ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) दोगुने से भी अधिक बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के शनिवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली. एक साल पहले अगस्त 2021 में व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर रहा था.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2022 में देश का आयात एक साल पहले की तुलना में 37 फीसदी बढ़कर 61.68 अरब डॉलर हो गया है. हालांकि वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश का कुल निर्यात 450 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘उत्पाद निर्यात में हम इस वित्त वर्ष में 450 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लेंगे.’’

ये भी पढ़ें- Service Export : विदेश में बढ़ी भारतीय सेवाओं की मांग, जुलाई में सेवा क्षेत्र के निर्यात में 20 फीसदी का इजाफा

अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 17.12 फीसदी बढ़कर 192.59 अरब डॉलर रहा
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 17.12 फीसदी बढ़कर 192.59 अरब डॉलर हो गया, वहीं आयात 45.64 फीसदी बढ़कर 317.81 अरब डॉलर हो गया. इसी अवधि में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 125.22 अरब डॉलर हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 53.78 अरब डॉलर था. अगस्त में तेल आयात 86.44 फीसदी बढ़कर 17.6 अरब डॉलर हो गया जबकि सोने का आयात 47.54 फीसदी गिरकर 3.51 अरब डॉलर हो गया.

क्या होता है व्यापार घाटा
जब कोई देश निर्यात की तुलना में आयात ज्यादा करता है तो उसे व्यापार घाटा कहते हैं यानी वह देश अपने यहां ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए वस्तुओं और सेवाओं का पर्याप्त प्रोडक्शन नहीं करता है तो उसे दूसरे देशों से आयात करना पड़ता है. इसके विपरीत अगर कोई देश आयात की तुलना में निर्यात ज्यादा करता है तो ट्रेड सरप्लस कहा जाता है.

READ More...  Multibagger Stock: 6 साल में 1 लाख रुपये को बनाया 90 लाख, एसी-फ्रिज बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल

Tags: Export, Import-Export

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)