e0a4b5e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a4bfe0a4aee0a580e0a4b0 e0a4aae0a581e0a4a4e0a4bfe0a4a8 e0a495e0a4be e0a4ace0a4a1e0a4bce0a4be e0a4a6
e0a4b5e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a4bfe0a4aee0a580e0a4b0 e0a4aae0a581e0a4a4e0a4bfe0a4a8 e0a495e0a4be e0a4ace0a4a1e0a4bce0a4be e0a4a6 1

खारकीव (यूक्रेन). यूक्रेन में रूस का प्रभाव बढ़ाने के प्रयास के तहत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को यूक्रेन के सभी लोगों को रूसी नागरिकता प्रदान करने के लिए त्वरित प्रक्रिया का विस्तार करते हुए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए. हाल तक यूक्रेन के दोनेत्सक, लुहांस्क क्षेत्र के साथ दक्षिणी जापोरिजिया और खेरसान क्षेत्र के लोगों के लिए ही नागरिकता की प्रक्रिया सरल थी. इन इलाकों के बड़े हिस्से पर रूस का नियंत्रण है. पुतिन की घोषणा पर यूक्रेन के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

वर्ष 2019 में नागरिकता देने की प्रक्रिया सबसे पहले दोनेत्सक और लुहांस्क के निवासियों के लिए शुरू की गई थी और इस साल विद्रोहियों के कब्जे वाले दोनों क्षेत्रों की करीब 18 प्रतिशत आबादी यानी 720,000 से ज्यादा लोगों को रूसी पासपोर्ट दिए गए. यूक्रेन पर हमले के तीन महीने बाद मई में जापोरिजिया और खेरसान क्षेत्र के बाशिंदों के लिए भी त्वरित प्रक्रिया की शुरुआत की गई. इन इलाकों में करीब एक महीने पहले लोगों को रूसी पासपोर्ट दिए गए.

इस बीच, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूस की बमबारी लगातार जारी है जहां सोमवार को तीन लोग मारे गए और 31 अन्य घायल हो गए. इससे पहले रूसी सैनिकों ने खारकीव में तीन मिसाइल से कई महत्वपूर्ण केंद्रों को निशाना बनाया जिसे यूक्रेन के अधिकारियों ने ‘आतंकवादी कृत्य’ बताया है.

खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनीहोबोब ने सोशल मीडिया टेलीग्राम पर कहा कि कई रॉकेट लांचर के जरिए हमले किए गए और अस्पताल में भर्ती होने वालों में 4 और 16 साल के बच्चे भी शामिल हैं. सिनीहोबोब ने कहा कि खारकीव में एक शॉपिंग सेंटर, एक आवास को निशाना बनाया गया. हमलों में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में भी रूसी सैनिकों के हमले जारी हैं. लुहांस्क के गवर्नर सेरई हैदई ने कहा कि दोनेत्सक क्षेत्र की सीमा से लगी बस्तियों पर हमले किए गए.

READ More...  पूर्व रूसी प्रधानमंत्री की सख्त चेतावनी, रूस को तोड़ने का अमेरिकी सपना मौत से खेलने जैसा होगा

Tags: Russia, Ukraine, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)