e0a4b6e0a496e0a58de0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a488 e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a495e0a58b e0a4abe0a58be0a4a8
e0a4b6e0a496e0a58de0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a488 e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a495e0a58b e0a4abe0a58be0a4a8 1

हाइलाइट्स

मुंबई पुलिस को मिली ’26/11 की तरह’ हमले की धमकी
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल के व्हाट्सएप नंबर पर पाकिस्तानी नंबर से आई कॉल
रायगढ़ में समुद्र तट पर एक संदिग्ध नाव के मिलने के बाद मामला गंभीर

मुंबई. एक शख्स ने मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को शुक्रवार रात एक फोन करके 26/11 के भीषण आतंकी हमले के समान हमले की धमकी दी. पुलिस विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल सेल के व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी भारत के बाहर से एक पाकिस्तानी नंबर से दी गई थी. धमकी देने वाले शख्स ने दावा किया कि आतंकी हमला मुंबई में होगा.

पुलिस विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि सिक्योरिटी एजेंसियां खतरे की जांच कर रहे हैं. इसके लिए रात से ही काम चल रहा है. अन्य एजेंसियों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि 2008 के मुंबई हमले 26 नवंबर 2008 को शुरू हुए थे. जब आतंकवादियों ने हमलों की एक सीरिज शुरू की थी. जिसमें पाकिस्तानी इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने चार दिनों के दौरान पूरे मुंबई में 12 जगहों पर गोलीबारी और बमबारी की थी.

महाराष्ट्र: रायगढ़ समुद्र तट पर मिली संदिग्ध नाव की जांच जारी, AK-47 के अलावा तलवार और चाकू भी मिले

गौरतलब है कि गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट पर एक संदिग्ध नाव मिली थी. जिसमें A-47 पाया गया. इस बोट में तलवार और चाकू भी पाए गए. नाव में 3 एके-47 राइफलों के साथ करीब 600 से ज्यादा कारतूस मिले. इतने ज्यादा घातक हथियारों से लैस नाव के लावारिश मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. खबरों के मुताबिक ये नाव ओमान सिक्योरिटी की स्पीड बोट बताई जा रही है. इस मामले में अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि नाव पाकिस्तान से आई है नहीं.

READ More...  ‘सितरंग’ तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में फीकी हो गई दिवाली, कई इलाकों में बारिश-तेज हवाएं

Tags: 26/11 Attack, Mumbai police, Pakistan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)