e0a4b6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4ace0a482e0a4a6e0a580 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0
e0a4b6e0a4b0e0a4bee0a4ace0a4ace0a482e0a4a6e0a580 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0 1

पटना. बिहार में शराबबंदी लागू है. मगर दारू की खपत और शराब पीकर कानून तोड़ने वालों की तादाद पर नजर डालें, तो कुछ और ही कहानी सामने आती है. यकीन नहीं हो रहा हो तो बिहार पुलिस ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसे देख लीजिए. पुलिस के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बिहार में शराबबंदी कानून का कथित उल्लंघन करने के आरोप में करीब 60 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यानी हर दिन 300 से अधिक लोग शराब की वजह से गिरफ्तार किए गए. इस अवधि में 16 लाख लीटर से अधिक देशी और विदेशी शराब जब्त की गई. यानी छह महीने में प्रति दिन 9000 लीटर से अधिक शराब बिहार में बरामद की गई.

बिहार में शराबबंदी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के ये आंकड़े आधिकारिक हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय ने बीते बुधवार को जो आंकड़े जारी किए, उसमें यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष की इस छमाही में शराब लाने-ले जाने वाले 7000 से अधिक वाहन भी जब्त किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने के आरोप में जनवरी से जून के बीच कुल 59,015 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पटना जिला टॉप पर

बिहार में शराबबंदी के खिलाफ कार्रवाई में अगर जिलों की बात करें, तो पटना जिला टॉप पर है. पिछले छह महीने के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों में करीब 10 प्रतिशत यानी 5,642 अकेले पटना जिले से हैं. यही नहीं, प्रदेश में शराब की सबसे अधिक खपत भी पटना में ही होती है. छह महीनों के दौरान सबसे अधिक शराब 1.56 लाख लीटर जिले से जब्त की गई. बिहार के सभी 38 जिलों में कुल जब्त शराब में 9.75 लाख लीटर विदेशी शराब और 6.90 लाख लीटर देसी शामिल है. इस अवधि के दौरान जब्त किए गए वाहनों कार, ट्रक और बसें जिनमें शराब अवैध रूप से ले जाया गया, की कुल संख्या 7,105 रही.

READ More...  द्रौपदी मुर्मू ने यूपी के सांसद विधायकों से मांगा समर्थन, सीएम योगी के डिनर में क्या कर रहे थे शिवपाल और राजभर?

छह साल पहले लाए थे कानून

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में राज्य में शराबबंदी लागू की थी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद दूसरे राज्यों से इसकी तस्करी आए दिन हो रही है. पिछले छह महीनों में कथित जहरीली शराब पीने से चार दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Tags: Bihar police, CM Nitish Kumar, Illegal liquor, Liquor Ban

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)