e0a4b6e0a4b9e0a580e0a4a6 e0a4ace0a587e0a49fe0a587 e0a495e0a587 e0a4aae0a4bee0a4b0e0a58de0a4a5e0a4bfe0a4b5 e0a4b6e0a4b0e0a580e0a4b0

लखीसराय2 घंटे पहले

कश्मीर के पहलगाम में बस हादसे में शहीद अभिराज कुमार का पार्थिव शरीर सूर्यगढ़ा प्रखंड के खेमतरनी गांव पहुंचा। नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी गई। बेटे के पार्थिव शरीर से लिपटकर मां रो पड़ी। मां बोलती रही तुम फिर लौटकर जरूर आना। अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। अभिराज अमर रहे के नारे लगाए गए। देशभक्ति गीतों और पूरे सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई।

इस मौके पर डीएम संजय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव, एएसपी अभियान मोतीलाल समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। आईटीबीपी के इंस्पेक्टर ने बताया कि अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौटे रहे जवानों से भरी बस चांदबाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई थी। इसमें सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें हेड कांस्टेबल अभिराज कुमार की शामिल थे।

देशभक्ति गीतों और पूरे सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई।

देशभक्ति गीतों और पूरे सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई।

इस मौके पर डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि ये काफी दुखद पल है। भगवान उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाने की बात कही।

शहीद अभिराज कुमार। (फाइल)

शहीद अभिराज कुमार। (फाइल)

साल 2019 में अभिराज ने आईटीबीपी ज्वाइन किया था। उसके दो भाई और एक बहन थे। भाई जितेन्द्र के अनुसार तीन महीने पहले वह घर आया था। हादसे वाले दिन 16 अगस्त की सुबह अपनी मां से बात कर हालचाल जाना था। घटना के बाद अभिराज के दोस्तों में भी मायूसी देखी जा रही थी। अभिराज के दोस्त संजीव ने बताया कि वह काफी मिलनसार था। पुरानी यादों को ताजा कर वे भी भावुक हो गए।

READ More...  पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट:पटना समेत 19 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश तो बाकी में बारिश और बिजली गिरने की संभावना

लखीसराय के ITBP जवान की कश्मीर में मौत, जवानों से भरी बस खाई में गिरी

जवानों ने बताई पहलगाम हादसे की वजह:ड्राइवर ने कहा- ब्रेक नहीं लग रहा; कुछ ही सेकेंड में बस मोड़ से खाई में गिर गई

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)