
हाइलाइट्स
शादाब उंगली की चोट के कारण न्यूजीलैंड वनडे से बाहर.
BBL खेलते समय शादाब की उंगली में फ्रैक्चर हो गया.
नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की तीन मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया है. टीम का ऐलान करते वक्त शाहिद अफरीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम में शादाब की गैरमौजूदगी के बारे में भी बताया. पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेलते हुए चोटिल हो गए. वह अपनी दाहिने हाथ की तर्जनी में फ्रैक्चर के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल नहीं हैं.
पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले 11 वनडे मैच खेलने हैं. अफरीदी ने कहा कि वह इन मैचों के जरिय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अधिकतम अवसर देना चाहेंगे. शादाब के बारे में सम्मेलन में बोलते हुए, अफरीदी ने कहा, ”शादाब से मेरी कल बात हुई थी. शादाब ने मुझे ये कहा कि मैं खेल जाऊंगा ये तीन वनडे. मैंने मना किया. मैंने कहा आप ग्राउंड जाएं सुबह और बॉलिंग करें कुछ ओवर्स… फिर उसके बाद मुझे बताएगा अपनी सिचुएशन.”
मोहम्मद कैफ की पत्नी खूबसूरती में देती हैं कैटरीना-अनुष्का को मात, धर्म की दीवार तोड़ की थी शादी
पाकिस्तान सोमवार, 9 जनवरी को सीरीज के पहले वनडे में नेशनल स्टेडियम कराची में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. मोहम्मद रिजवान इस टीम में नामित एकमात्र विकेटकीपर हैं. अनकैप्ड बल्लेबाज तैयब ताहिर और कलाई के स्पिनर उस्मा मीर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह बनाई है.
Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू में जड़ा शतक, उसके बाद बल्ले से निकले कितने रन?
शादाब खान पाकिस्तानी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक 51 वनडे पारियों में 31.64 की औसत और 5.09 की इकोनॉमी से 71 विकेट लिए हैं. उन्होंने 7 अप्रैल, 2017 को प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. स्टार स्पिनर ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के साथ खेल रहे हैं. 24 वर्षीय क्रिकेटर को हाल ही में सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेलते हुए उंगली में चोट लग गई थी. शादाब खान ने बीबीएल 2022-23 सीजन में अब तक पांच मैचों में 20.57 की औसत से कुल सात विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हैरिस रउफ, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान आघा, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैयब ताहिर और उस्मा मीर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New Zealand vs Pakistan, Pakistan vs New Zealand, Shadab Khan, Shahid afridi
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 18:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)