e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a49c e0a4a7e0a49c e0a495e0a4b0 e0a4a4e0a588e0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4a5e0a580 e0a4a6

अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दूल्हे के लापता होने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बुधवार को वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के मैरिज लॉन में सुर्ख लाल जोड़े में सजी-धजी दुल्हन, दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन एक फोन ने सभी के होश उड़ा दिये और शादी का खुशनुमा माहौल अचानक मातम में बदल गया. दरअसल वर पक्ष की ओर से लड़की वालों को जानकारी दी गई कि एसडीएम दूल्हा (लड़का) लापता हो गया है. फोन पर दूल्हे के लापता होने की ख़बर सुनकर वधू पक्ष के होश उड़ गए और बारात के स्वागत के लिए हुई सारी तैयारियां धरी की धरी रही गईं.

मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुर के रहने वाले शुभेन्द्र दुबे की शादी शंकुलधारा की रहने वाली एक युवती से तय हुई थी. यह शादी लड़के के कथाकथित ताऊ ने तय कराया था. दावा है कि दूल्हा छत्तीसगढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात है.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश
वाराणसी

उत्तर प्रदेश
वाराणसी

पहले भी 3 बार स्थगित हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि इसके पहले भी यह शादी तीन बार स्थगित हुई थी, लेकिन कथाकथित ताऊ के दवाब में 14 दिसंबर को लक्सा थाना क्षेत्र के उत्सव वाटिका में विवाह के लिए दोनों पक्ष राजी हुए थे. शादी का कार्ड भी छपवा कर बांटा गया था, लेकिन शादी के दिन आये एक फोन कॉल ने इसकी खुशियों को गमगीन कर दिया.

शिकायत के बाद होगी कार्रवाई

वहीं, इस मामले में लक्सा थाना अध्यक्ष सूरज तिवारी का कहना है कि यह मामला संज्ञान में है, लेकिन लड़की और लड़के वाले के पक्ष से इस बारे में कोई भी लिखित शिकायत नहीं की गई है. इस संबंध में लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Banaras news, Marriage ceremony, Up news in hindi, Varanasi news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  भारत में हैदराबाद विलय पर पाकिस्तान इतना बौखलाया कि दिल्ली पर बम गिराना चाहता था, क्यों नहीं कर सका