e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4b8e0a587 1 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4a6e0a581e0a4b2e0a58de0a4b9e0a4a8 e0a495e0a4be
e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4b8e0a587 1 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4a6e0a581e0a4b2e0a58de0a4b9e0a4a8 e0a495e0a4be 1

हाइलाइट्स

डूंगरपुर के धम्बोला थाना इलाके का है मामला
4 दिसंबर की थी शादी और 3 दिसंबर को किया अपहरण
आरोपी युवक ने दुल्हन को होटल में ले जाकर किया उससे रेप

डूंगरपुर. राजस्थान की डूंगरपुर पुलिस ने शादी से पहले दुल्हन का अपहरण उससे रेप (Kidnapping and rape) करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दुल्हन को शादी से एक दिन पहले उसका अपहरण कर ले गया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. अपहरण की इस वारदात के बाद शादी के घर में हंगामा खड़ा हो गया था. अगले दिन बारात भी दुल्हन के दरवाजे पर आ गई थी. लेकिन दुल्हन (Bride) के नहीं मिलने से बारात ने वहां जमकर बखेड़ा कर दिया था और वह बैरंग लौट गई थी. दुल्हन के अपहरण और रेप का यह मामला डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना इलाके से जुड़ा हुआ है.

डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वरलाल ने बताया कि बीते 4 दिसंबर को सीमलवाड़ा इलाके में दो बहनों की शादी इलाके के ही एक गांव के दो सगे भाइयो से शादी होनी थी. लेकिन शादी के एक दिन पहले 3 दिसंबर को छोटी दुल्हन गायब हो गई थी. उधर अगले दिन 4 दिसंबर को बारात दुल्हन के घर पहुंच गई. छोटी दुल्हन गायब होने की सूचना पर बारातियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. फिर बरात बैरंग लौट गई थी.

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी
परिजनों ने बाद में धम्बोला थाने में दुल्हन के गायब होने की रिपोर्ट दी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू की. उसके बाद पुलिस ने दुल्हन को उदयपुर से दस्तयाब कर लिया. बाद में अपहृत दुल्हन ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि समीर नाम का युवक उसका अपहरण करके ले गया था. वह मूलतया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में सीमलवाड़ा में रहता है. दुल्हन ने बताया कि समीर उसका अपहरण कर उसे उदयपुर ले गया था.

READ More...  नबन्ना मार्च: कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से मांगी रिपोर्ट, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को दिया निर्देश

आपके शहर से (डूंगरपुर)

राजस्थान
डूंगरपुर

राजस्थान
डूंगरपुर

दुल्हन को होटल में ले जाकर रेप किया
इस बीच समीर ने उसे उदयपुर मार्ग पर एक होटल में रखकर उसके साथ रेप किया था. पीड़िता ने समीर के खिलाफ अपहरण और रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी समीर की तलाश शुरू की. काफी तलाश के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी समीर से पूछताछ कर रही है.

Tags: Crime News, Dungarpur news, Kidnapping Case, Rajasthan news, Rape Case

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)