
मुंबई: बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. उनकी फिल्में फैंस को थिएटर तक आने पर मजबूर कर देती हैं. आज दीपिका अपना 37वां बर्थडे मना कर रही हैं.अपनी एक्टिंग करियर में दीपिका ने अब कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें उनके किरदारों ने तो खासतौर पर फैंस का दिल जीता. यही वजह है कि वह आज बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. अपने करियर की पहली ही फिल्म से उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. साल 2007 में आई ‘ओम शांति ओम’ के बाद से लेकर अब तक दीपिका कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण का आज बॉलीवुड में अलग ही बोल-बाला है. बॉलीवुड के साथ-साथ दीपिका पादुकोण ने हॉलिवुड में भी अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनके हर काम को लोगों ने खूब सराहा है. अब जल्द ही दीपिका शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि उनकी हर फिल्म की तरह इस फिल्म का भी जमकर विरोध किया जा रहा है. उनकी फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के बाद से हो रहे हंगामो का उनके दोनों ही गानों को काफी फायदा मिला है. लोगों ने इन गानों को विरोध के बीच खूब पसंद किया है.
दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों से हुआ विवाद
बॉलीवुड में डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने अपने किरदारों से लाखों लोगों के दिलों में राज किया है. उनकी फिल्में ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी करती हैं. लेकिन उनकी कुछ ऐसी फिल्मे भी रहीं जिन पर रिलीज से पहले जमकर विवाद हुआ. उनकी हालिया फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. लेकिन ये फिल्म विवादों में घिर गई है. इसके अलावा इससे पहले उनकी फिल्म ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘रामलीला’ और ‘छपाक’ की रिलीज से पहले भी खूब विरोध हुआ था. किसी में दीपिका पादुकोण के लुक को लेकर तो किसी में उनके किरदारों को लेकर खूब बवाल हुआ था.
ऐसे बनीं ‘बॉलीवुड की क्वीन’
दीपिका पादुकोण ने हिंदी फिल्मों में आने से पहले एक कन्नड़ फिल्म में काम किया था. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में साल 2007 में फराह की फिल्म ‘ओम शांति ओम की’ से शाहरुख के साथ पहली हिंदी फिल्म की. इसके बाद तो जैसे दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की गाड़ी को ट्रैक मिल गया. फिर दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने एक्टिंग करियरमें उन्होंने फिल्म ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘रामलीला’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में की, जिनके बाद ये बॉलीवुड की क्वीन बनीं.
अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में सिक्का जमाने वाली दीपिका के लिए ग्लोबल आइकन बनने का सफर आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें और आज वह इस मुकाम पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Pathan, Ranveer Singh, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 16:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)