
मुंबई; डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पूरे नौ साल बाद फिल्मी दुनिया में कमबैक कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘गांधी गोडसेः एक युद्ध’ (Gandhi Godse Ek Yudh) बीते कुछ समय से चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म की वैसे तो बहुत सी खास बातें सामने आ रही हैं लेकिन एक ये खास है कि इस फिल्म से उनकी बेटी तनीषा संतोषी भी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने वाली हैं. ‘गांधी गोडसे – एक युद्ध’ के जरिये डायरेक्टर राजुकमार दो विपरीत विचारधारा वाले लोगों की कहानी लेकर आ रहे हैं. जिन्हें समय ने अपनी बात लोगों के सामने रखने का मौका नहीं दिया था.
खबरों की मानें तो राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की खास दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं. लोग इन्हें कियारा आडवाणी की हमशक्ल के नाम से भी जानते हैं. अपनी इस फिल्म से डायरेक्टर राजकुमार संतोषी दो अलग विचारधाराओं वाले लोगों की कहानी को बयां कर रहे हैं. बीते कुछ समय से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधाराओं को बयां करती है. 26 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की टक्कर सीधे शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से होगी.
चर्चा में हैं ‘गांधी गोडसेः एक युद्ध’
फिल्म की ऐनाउंसमेंट के बाद से ही इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही हैं. हर तरफ सिर्फ महात्मा गांधी और गोडसे की दुश्मनी की ही बात हो रही है. कैसे महात्मा गांधी पर गोडसे ने हमला बोला था. हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का टीजर भी महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच होने वाली घटनों पर को दर्शाता है.
दीपक अंतानी निभाएंगे ये किरदार
फिल्म में महात्मा गांधी की भूमिका में गुजराती फिल्म डायरेक्टर और एक्टर दीपक अंतानी नजर आएंगे. वे बीते 15 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. अब तक उन्होंने टीवी सीरियल्स, फीचर फिल्म्स, टेली-फिल्म्स, प्ले और ऐड फिल्में शूट के लिए पहचाने जाते हैं. डायरेक्शन के साथ-साथ वह एक्टिंग में भी माहिर हैं. दीपक अंतानी थिएटर और प्ले के अलावा कुछ फिल्मों में पहले भी महात्मा गांधी की भूमिका निभा चुके हैं.
इस खास किरदार में नजर आएंगे चिन्मय मंडलेकर
चिन्मय मंडलेकर फिल्म में नाथूराम गोडसे की भू्मिका में नजर आने वाले हैं. चिन्मय एक्टर होने के साथ-साथ राइटर और स्टेज डायरेक्टर भी हैं. साल 210 से ये हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं. लेकिन इन्होंने मराठी सिनेमा में ज्यादा काम किया है. आखिरी बार ये फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में निगेटिव भूमिका में नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pathan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 22:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)