
हाइलाइट्स
सउदी अरब चल रहा है रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल.
शाहरुख खान को देख हॉलीवुड स्टार शेरोन स्टोन हुईं सरप्राइज.
मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बीते दौर में फिल्में भले ही इतना कमाल नहीं कर पाई हों लेकिन दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग अब भी बरकरार है. शाहरुख को देखकर हर फैन खुशी से झूम उठता है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि हॉलीवुड स्टार्स भी उनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं. ऐसा ही एक फैन मूमेंट ‘कैसिनो’ एक्ट्रेस शेरोन स्टोन (Sharon Stone) का देखने को मिला. सउदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शेरोन उस समय चौंक गईं, जब उन्हें पता चला कि शाहरुख उनके बगल में बैठे हैं.
सउदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान को उनके सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. फेस्टिवल से जुड़ा हाल ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान सारे सेलेब्स को एंकर इंट्रोड्यूस करवाती दिख रही हैं. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा दिख रहा है और वे जब शाहरुख का नाम लेती हैं, तो शाहरुख की तरफ रोशनी जाती है. बस, यही वह पल होता है, हॉलीवुड स्टार शेरोन स्टोन को पता लगता है कि वे शाहरुख के बगल में बैठी हैं.
Look at that lady who is sitting near Shah Rukh – her reaction is so cute! @iamsrk I totally relate haha 😭😂❤️ #RedSeaIFF22 #ShahRukhKhan pic.twitter.com/8OYWurVYsA
— Samina ✨ (@SRKsSamina_) December 1, 2022
ओह माय गॉड…
शेरोन स्टोन का फैनगर्ल मूमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख के पास वाली सीट पर बैठे होने का पता लगने के बाद उनके मुंह से ‘ओह माय गॉड’ निकलता है. वे यकीन ही नहीं कर पा रही थीं कि उनके पास शाहरुख बैठे हुए थे. उनके इस प्यार को देखने के बाद शाहरुख उनके पास जाकर उन्हें हग करते हैं. वीडियो में शेरोन पूरे टाइम शॉक्ड दिख रही हैं.
Video: शाहरुख खान और काजोल ने सऊदी अरब में पुराने सीन किए रीक्रिएट, फैंस हुए ‘बादशाह’ के दीवाने
बता दें कि फिल्म शाहरुख ने हाल ही सउदी में अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग पूरी की है. राजकुमार हीरानी की यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood stars, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 10:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)