e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4b0e0a581e0a496 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a495e0a58b e0a4aae0a4bee0a4b8 e0a4ace0a588e0a4a0e0a587 e0a4a6e0a587e0a496
e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4b0e0a581e0a496 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a495e0a58b e0a4aae0a4bee0a4b8 e0a4ace0a588e0a4a0e0a587 e0a4a6e0a587e0a496 1

हाइलाइट्स

सउदी अरब चल रहा है रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल.
शाहरुख खान को देख हॉलीवुड स्टार शेरोन स्टोन हुईं सरप्राइज.

मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ​बीते दौर में फिल्में भले ही इतना कमाल नहीं कर पाई हों लेकिन दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग अब भी बरकरार है. शाहरुख को देखकर हर फैन खुशी से झूम उठता है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि हॉलीवुड स्टार्स भी उनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं. ऐसा ही एक फैन मूमेंट ‘कैसिनो’ एक्ट्रेस शेरोन स्टोन (Sharon Stone) का देखने को मिला. सउदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शेरोन उस समय चौंक गईं, जब उन्हें पता चला कि शाहरुख उनके बगल में बैठे हैं.

सउदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान को उनके सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. फेस्टिवल से जुड़ा हाल ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान सारे सेलेब्स को एंकर इंट्रोड्यूस करवाती दिख रही हैं. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा दिख रहा है और वे जब शाहरुख का नाम लेती हैं, तो शाहरुख की तरफ रोशनी जाती है. बस, यही वह पल होता है, हॉलीवुड स्टार शेरोन स्टोन को पता लगता है कि वे शाहरुख के बगल में बैठी हैं.

ओह माय गॉड…
शेरोन स्टोन का फैनगर्ल मूमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख के पास वाली सीट पर बैठे होने का पता लगने के बाद उनके मुंह से ‘ओह माय गॉड’ निकलता है. वे यकीन ही नहीं कर पा रही थीं कि उनके पास शाहरुख बैठे हुए थे. उनके इस प्यार को देखने के बाद शाहरुख उनके पास जाकर उन्हें हग करते हैं. वीडियो में शेरोन पूरे टाइम शॉक्ड दिख रही हैं.

READ More...  'मुंबई पुलिस को सालों से थी कमाल आर खान की तलाश, भारत में लैंड होते ही गिरफ्तार कर ल‍िया'- डीसीपी विशाल ठाकुर

Video: शाहरुख खान और काजोल ने सऊदी अरब में पुराने सीन किए रीक्रिएट, फैंस हुए ‘बादशाह’ के ​दीवाने

बता दें कि फिल्म शाहरुख ने हाल ही सउदी में अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग पूरी की है. राजकुमार हीरानी की यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी.

Tags: Hollywood stars, Shahrukh khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)