
बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी को शायद ही कोई ना जानता हो. अब हमने उनके प्यार के किस्से खूब सुने हैं. लेकिन कहा जाता है कि डॉन की शूटिंग के दौरान शाहरुख के कदम प्रियंका चोपड़ा को देखकर बहक गए थे और वह उन्हें दिल दे बैठे. हालांकि जब से बात गौरी को पता चली तो उन्होंने जमकर शाहरुख की क्लास लगाई थी.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)