
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाखों फैंस हैं. किंग खान की फैंस की लिस्ट में मार्वल की लेटेस्ट सुपरहीरो ‘मिस मार्वल’ भी शामिल हैं. एक्ट्रेस इमान वेल्लानी ने फिल्म में कमला खान नाम की टीनएजर का रोल निभाया है. वे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को काफी पसंद करती हैं.
ईटाइम्स ने प्रोड्यूसर और लेखक सना अमानत के साथ-साथ निर्देशक बिलाल फलाह और आदिल एल अर्बी से बातचीत की. उन्होंने शाहरुख खान के बारे में काफी चर्चा की. किंग खान के फैंस तब काफी खुश हुए, जब उन्हें पता चला कि मार्वल की फिल्म में उनकी मशहूर फिल्मों जैसे ‘बाजीगर’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का खासतौर पर जिक्र है.
शाहरुख खान के साथ करना चाहते हैं काम
जब फिल्म में शाहरुख के कैमियो के बारे में पूछा गया तो सना ने कहा, ‘अगर शाहरुख खान इस शो में आना चाहते हैं, तो हम फिर से फिल्म की शूटिंग करेंगे! हम वाकई में फिर से प्रोडक्शन करेंगे.’ आदिल ने एक कदम आगे बढ़कर किंग खान के लिए एक्शन फिल्म का सुझाव दिया. वे कहते हैं, ‘हम शाहरुख खान के साथ ‘बैड ब्वॉयज 3′ का रीमेक बनाना चाहेंगे.’ सना ने सुझाव दिया, ‘यह एकदम सही रहेगा.’ बिलाल ने कहा, ‘वे दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, एक लीजेंड हैं.’
कॉमिक बुक में है शाहरुख खान का जिक्र
जब पूछा गया कि हिंदी फिल्म एक्टर शाहरुख खान इस सुपरहीरो शो का खास हिस्सा कैसे बने, तो सना ने बताया कि उन्होंने कमला की स्टोरी को कॉमिक बुक में लिखा है. उसमें शाहरुख खान का भी जिक्र है. वे कहती हैं, ‘शाहरुख, वाकई में कॉमिक्स में हैं. कॉमिक्स में शाहरुख खान का जिक्र है, क्योंकि यह कमला के बॉलीवुड के कनेक्शन से जुड़ा था और हम उनसे प्यार करते हैं.’
‘मिस मार्वल’ 8 जून को होगी रिलीज
‘मिस मार्वल’ का प्रीमियर ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर 8 जून को होगा. सीरीज कमला खान के सुपरहीरो बनने की कहानी बताती है. इस सीरीज में अरामिस नाइट, सागर शेख, जेनोबिया श्रॉफ, मोहन कपूर जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर भी अहम रोल में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 20:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)