e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4b0e0a581e0a496 e0a4b8e0a587 e0a4a8e0a4bee0a4b0e0a4bee0a49c e0a4b9e0a581e0a48f e0a4a5e0a587 e0a4b8e0a4a8e0a580
e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a4b0e0a581e0a496 e0a4b8e0a587 e0a4a8e0a4bee0a4b0e0a4bee0a49c e0a4b9e0a581e0a48f e0a4a5e0a587 e0a4b8e0a4a8e0a580 1

नई दिल्ली: ऑन स्क्रिन अपने गुस्से से सबको हिला देने वाले एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) रील लाइफ में अपने एक्शन सीन के लिए खासतौर पर पहचाने जाते हैं. लेकिन कहा जाता है कि रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ में भी सनी देओल गुस्से से लाल हो जाते हैं. अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने शाहरुख की वजह से फिल्म के डायरेक्टर के सामने ही गु्स्से में अपनी जींस फाड़ दी थी. क्योंकि वह किसी सीन के लिए सहमत नहीं थे. इसके बाद क्या हुआ आइए जानते हैं. े

ये बात है साल 1993 में आई फिल्म ‘डर’ के शूटिंग के दौरान की. इस फिल्म में लव ट्राइएंगल देखने को मिला था. फिल्म में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में नजर आए. फिल्म की कहानी और गाने दोनों ने ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. फिल्म भी टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई सींस करने के लिए सनी देओल डायरेक्टर की बात से सेहमत नहीं थे.

रेखा की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र, अमिताभ थे मौजूद, हैरान जया बच्चन के पैरों तले खिसक गई थी जमीन

इस बात पर आया गुस्सा और फाड़ ली पैंट
ये किस्सा खुद सनी देओल एक टीवी शो में आकर बताया था. इस फिल्म में सनी देओल ने एक कमांडो ऑफिसर का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान को सनी देओल को चाकू मारकर भागना था. लेकिन सनी को ये बात पसंद नहीं आ रही थी और इस पर बहस हो गई कि एक कमांडो इतना एक्सपर्ट, इतना फिट होता है उसे कोई सामने से कैसे चाकू मार सकता है. इसी बात को लेकर उनकी (यश चोपड़ा से) बहस हो गई थी. उस वक्त उन्होंने गुस्से में आकर अपने ही हाथ से अपनी जींस फाड़ दी थी. सनी इतने गुस्से में थे कि उनकी पूरी पेंट फट गई थी.

READ More...  सोनू सूद ने अपनी जिंदगी से जुड़ी बताई एक ऐसी बात, सुनकर आपको भी होगी हैरानी

सेट पर हुआ था अफरा-तफरी का माहौल
सनी देओल ने टीवी शो पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि सेट पर उनका ऐसा हाल देखकर लोग बुरी तरह डर गए थे. अफरा-तफरी मच गई. सनी देओल ने बताया था कि उस दौरान उन्होंने किसी को कुछ नहीं कहा था.लेकिन लोग डरकर यहां-वहां भागने लगे थे. लेकिन उन्हें बस यही लग रहा था कि आखिर उन्होंने क्या गलत कह दिया या कर दिया है.

बता दें कि सनी देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत  फिल्म ‘बेताब’ से की थी. पहली ही फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. नब्बे के दशक में सनी देओल ने बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘त्रिदेव’ से लेकर ‘अर्जुन’, ‘डकैत’, ‘घायल’, ‘लुटेरे’, जीत’, ‘घातक’, ‘बॉर्डर’ और ‘जिद्दी’ जैसी फिल्में शामिल हैं. डर भी उनमें से एक थी, जिसने सनी देओल का करियर ग्राफ बढ़ाया था.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Juhi Chawla, Shah rukh khan, Sunny deol

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)