हाइलाइट्स
शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरने को तैयार
इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे
शाहीन अफरीदी इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना
नई दिल्ली. पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. अफरीदी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन अफरीदी एक महीने से ज्यादा समय तक लंदन के प्रीमियर लीग क्लब क्रिस्टल पैलेस में थे, जहां वह घुटने की चोट से उबरने के लिए रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे थे.
शाहीन अफरीदी को यह चोट जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में लगी थी. 22 साल के शाहीन अफरीदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिजियो के साथ एक फोटो शेयर की है, जिन्होंने पाक गेंदबाज को चोट से उबरने और ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें पूरी तरह से फिट होने में मदद की.
शाहीन अफरीदी ने फिजियो का जताया आभार
बेहद कम समय में पाकिस्तान की टीम में जगह पक्की कर चुके शाहीन अफरीदी की गिनती मौजूदा समय के बेस्ट तेज गेंदबाजों में की जाती है. शाहीन ने सोशल मीडिया पर फिजियो का आभार जताते हुए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की जानकारी दी है. पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड में टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है. इसके बाद बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.
भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को होंगी आमने सामने
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने होंगी. इस मुकाबले में सबकी नजरें शाहीन अफरीदी पर होंगी, जिन्होंने पिछले साल यूएई में भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. शाहीन को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले हुए लगभग तीन महीने हो चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा ने हाल में पुष्टि की थी कि शाहीन शनिवार को ब्रिस्बेन पहुंच जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan cricket team, Pcb, Ramiz Raja, Shaheen Afridi, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 08:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)