e0a4b6e0a4bee0a4b9e0a580e0a4a8 e0a485e0a4abe0a4b0e0a580e0a4a6e0a580 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4be

हाइलाइट्स

शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरने को तैयार
इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे
शाहीन अफरीदी इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना

नई दिल्ली. पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. अफरीदी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन अफरीदी एक महीने से ज्यादा समय तक लंदन के प्रीमियर लीग क्लब क्रिस्टल पैलेस में थे, जहां वह घुटने की चोट से उबरने के लिए रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे थे.

शाहीन अफरीदी को यह चोट जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में लगी थी. 22 साल के शाहीन अफरीदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिजियो के साथ एक फोटो शेयर की है, जिन्होंने पाक गेंदबाज को चोट से उबरने और ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें पूरी तरह से फिट होने में मदद की.

यह भी पढ़ें:India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें क्या फ्यूचर में द्विपक्षीय सीरीज में होंगी आमने सामने? जानिए

T20 World Cup: रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की नजर युवराज सिंह के रिकॉर्ड पर… जोस बटलर भी ज्यादा पीछे नहीं

shaheen afridi, t20 world cup, t20 world cup 2022, t20 wc, pacer shaheen afridi, shaheen afridi t20 world cup, shaheen afridi fitness updates, shaheena afridi injury updates, pakistan cricket team, शाहीन अफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम

शाहीन अफरीदी ने फिजियो का जताया आभार 
बेहद कम समय में पाकिस्तान की टीम में जगह पक्की कर चुके शाहीन अफरीदी की गिनती मौजूदा समय के बेस्ट तेज गेंदबाजों में की जाती है. शाहीन ने सोशल मीडिया पर फिजियो का आभार जताते हुए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की जानकारी दी है. पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड में टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है. इसके बाद बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.

READ More...  T20 WC 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटों से परेशान

भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को होंगी आमने सामने
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने होंगी. इस मुकाबले में सबकी नजरें शाहीन अफरीदी पर होंगी, जिन्होंने पिछले साल यूएई में भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. शाहीन को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले हुए लगभग तीन महीने हो चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा ने हाल में पुष्टि की थी कि शाहीन शनिवार को ब्रिस्बेन पहुंच जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Tags: Pakistan cricket team, Pcb, Ramiz Raja, Shaheen Afridi, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)