- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Said People Of Kishanganj Araria Produce Maximum Number Of Children In The World, JDU Said Scaring Hindus
पटना2 घंटे पहले
अमित शाह के बिहार दौरे से ठीक पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार के 2 जिलों में दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं। अफ्रीका के इथोपिया के बाद सबसे ज्यादा बच्चे किशनगंज और अररिया में पैदा होते हैं। जनसंख्या विस्फोट अगर इस तरह होगा तो इलाके का विकास नहीं होगा।
संजय जायसवाल ने यह बयान देकर सियासी गर्मी बढ़ा दी है। अब इसको लेकर सत्तारुढ़ दल BJP पर हमलावर है। JDU ने साफ कहा कि ये BJP वाले हिन्दू समाज को इसी तरह से डराकर सत्ता में आती है। वहीं HAM ने कहा कि मुसलमान शादी करके बच्चा पैदा कर रहे हैं और BJP वाले शादी ही नहीं करते हैं।
हालांकि, उन्होंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया, लेकिन इन दोनों जिलों में अल्पसंख्यकों की संख्या ज्यादा है। किशनगंज में 68 फीसदी और अररिया में 42.95 फीसदी आबादी मुस्लिम है।
सत्तारुढ़ दल हमलावर हो गए
BJP प्रदेश अध्यक्ष के इस विवादित बयान के बाद सत्तारुढ़ दल हमलावर हो गए हैं। JDU के राष्ट्रीय सचिव गुलाम रसुल बलियावी ने कहा कि BJP ऐसे मसलों से बहुसंख्यक समाज को डरा रही है। असल मुद्दों से BJP लोगों को गुमराह कर रही है। बेरोजगारी से लेकर महंगाई तक के ऐसे मुद्दे जिसको लेकर BJP चुप है। राजनीति के लिए हिन्दू-मुसलमान करके सत्ता में बने रहना चाहती है।
HAM ने किया पलटवार
वहीं संजय जयसवाल के बयान पर HAM ने पलटवार किया। प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि मुसलमान शादी करता है, पत्नी साथ रखता है तो आबादी बढ़ती है, अब भाजपा नेता शादी नहीं करते हैं, पत्नी नहीं रखते तो उनकी आबादी कहां से बढ़ेगी। संजय जयसवाल अपने नेताओं को शादी करने और पत्नी साथ रखने के लिए समझाएं।

गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
दो दिन के लिए बिहार आएंगे अमित शाह
23 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा है। इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने अररिया पहुंचे थे। मुसलमानों पर विवादित बयान देने के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि नेपाल के नो मेंस लैंड एरिया पर बाहरी लोगों का बसना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमलोगों ने नीतीश जी को इसके लिए आगाह किया था, लेकिन उनके टॉप ऑफिसर की वजह से यह ठंडे बस्ते में चला गया। नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा को नीतीश कुमार द्वारा नजरअंदाज करना, आने वाले वक्त में बिहार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी 5 बार के सीएम हैं, लेकिन दिल्ली में उनसे कोई मिलने को तैयार नहीं है। उनके जैसे कई लोग पीएम के उम्मीदवार हैं!
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)