
महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को 12 बागी विधायकों की सदस्यता को खत्म करने संबंधी मांग के बाद बागी नेता एकनाथ शिंदे बिफर पड़े हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे आप हमें डरा नहीं सकते. आपके पास नंबर नहीं है जिसके दम पर आप हमपर कार्रवाई करने की मांग करेंगे. मैं भी कानून जानता हूं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते. क्योंकि हम आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना और शिव सैनिक हैं.
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, कानून हम जानते हैं, इसलिए ऐसी धमकियों को भाव नही देते. आपने संख्या न होते हुए भी अवैध गुट तैयार किया, इसलिए हम आपके ऊपर कार्रवाई करने की मांग करते हैं. इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों ने आज डिप्टी स्पीकर से मिलकर 12 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की.
इधर एकनाथ शिंदे का कुनबा बढ़ता जा रहा है. आज तीन और विधायक गुवाहाटी में उनके कैंप में पहुंचे हैं. एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दादाजी भुसे, विधायक संजय राठौड़ और एमएलसी रवींद्र फाटक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक यहां एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 37 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Maharashtra, NCP, Shivsena
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 22:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)