
हाइलाइट्स
शिखर धवन भारत के लिए वनडे में पिछले कुछ वक्त से संभाल रहे कप्तानी
धवन की अगुआई में भारत ने हाल में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से दी मात
शिखर धवन अब जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे
नई दिल्ली. अनुभवी ओपनर शिखर धवन भारत के लिए केवल 1 ही फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं लेकिन उनकी फिटनेस कमाल की है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फोटो-वीडियो से फैंस को खूब हंसाते भी हैं. 36 साल की उम्र में वह एकदिवसीय फॉर्मेट में खेलते हैं और लोग उनकी फिटनेस को देखकर कई बार हैरानी भी जाहिर करते हैं. अब इस धुरंधर क्रिकेट ने खुद ही राज खोला है कि वह फिट रहने के लिए क्या-क्या करते हैं.
शिखर धवन ने कहा है कि उम्र के साथ उनकी फिटनेस और बेहतर होती जा रही है. उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 36 साल का हूं और पहले से काफी ज्यादा फिट हूं. मेरा कौशल भी अच्छा हुआ है. मैंने जिम, योग, रेसिंग के साथ शारीरिक कसरत कर खुद को बेहतर बनाया है.’
इसे भी देखें, ‘मैं टीम पर बोझ बनना पसंद नहीं करूंगा..’ शिखर धवन ने बताया- कब तक खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट?
दिल्ली के इस क्रिकेटर ने अभी तक 34 टेस्ट, 155 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. वह टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 2315 रन हैं. वनडे में उन्होंने 17 शतक और 37 अर्धशतकों की बदौलत 155 मैचों में कुल 6493 रन बनाए हैं.
धवन अब जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे. टीम के नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘कप्तान के तौर पर मैं अपने गेंदबाजों पर विश्वास करता हूं और पहले उनकी योजनाओं को ही अपनाता हूं. शीर्ष स्तर पर हर कोई पेशेवर होता है और सब को अपनी जिम्मेदारी का अंदाजा होता है. अगर गेंदबाजों की योजना काम नहीं करती तो जाहिर है हमारे पास दूसरी योजना होती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fitness, Hindi Cricket News, Indian cricket, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 18:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)