Cricketers Who Made Debut In Bollywood: बॉलीवुड में शिखर धवन से पहले भी कई और जाने माने क्रिकेटर्स एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं. इनमें से कुछ क्रिकेटर्स ऐसे रहे जिनकी एक्टिंग दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी थे जिन्होंने खेल जगत में शोहरत पाई वो उन्हें एक्टिंग लाइन में कमाल नहीं दिखा पाए.
एक्टिंग की दुनिया में अपने हुनर को आजमाने सिर्फ मॉडल्स ही नहीं आती बल्कि कई इंडियन क्रिकेटर भी एक्टिंग लाइन में एक्टिंग लाइन में अपना टैलेंट दिखा चुके हैं. इन दिनों शिखर धवन भी अपनी फिल्म ‘डबल एक्सएल’को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से वह फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं. इनसे पहले भी कई क्रिकेटर्स पर्दे पर बॉलीवुड बालाओं संग रोमांस कर चुके हैं. इनमें कुछ सुपर हिट रहे तो कुछ फ्लॉप रहे. आइए देखें लिस्ट…

मराठी फिल्म ‘स्वाली प्रेमाची’ में काम कर चुके हैं संदीप पाटिल
(फोटो साभार: News 18 Hindi)
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर मधुमती की मराठी फिल्म ‘स्वाली प्रेमाची’ में नजर आए थे. इस फिल्म में वह लवर बॉय की भूमिका में थे. उन्होंने इस किरदार के साथ ऐसा न्याय किया कि इसके बाद उन्हें एक और मराठी फिल्म भी मिल गई थी.

फिल्म ‘कभी अजनबी थे’ के एक सीन में संदीप पाटिल
(फोटो साभार: News 18 Hindi)
संदीप पाटिल
फिल्म ‘कभी अजनबी थे’ में संदीप पाटिल पूनम ढिल्लों के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में सैयद किरमानी ने विलेन की भूमिका निभाई थी.

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की DOUBLE XL में नजर आएंगे क्रिकेटर शिखर धवन
(फोटो साभार: News 18 Hindi)
क्रिकेटर शिखर
इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं. वह हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ से डेब्यू कर रहे हैं.

परवीन बॉबी के फेवरेट एक्टर में से एक रहे हैं सलीम दुर्रानी
(फोटो साभार: News 18 Hindi)
सलीम दुर्रानी
ऑलराउंडर सलीम दुरानी को जब फिल्म के लिए फाइनल किया गया था. अपने किरदार से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. सबको वह फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस लगे थे.
फिल्म ‘अनइंडियन’ में तनिष्ठा चटर्जी के साथ ब्रेट ली
(फोटो साभार: News 18 Hindi)ब्रेट ली
ब्रेट ली भी फिल्मी पर्दे पर अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके हैं. वह ‘अनइंडियन’ में तनिष्ठा चटर्जी के साथ नजर आए थे. ये फिल्म एक इंडो-ऑस्ट्रेलियाई लव स्टोरी पर बेस्ड थी.

फिल्म खेल के एक सीन में अजय जड़ेजा
(फोटो साभार: News 18 Hindi)
अजय जड़ेजा
खेल जगत के जाने माने क्रिकेटर अजय जड़ेजा साल 2003 में फिल्म ‘खेल’ में सेलिना जेटली के साथ रोमांस करते नजर आए थे. लेकिन अजय को फिल्मी दुनिया में वो सफलता नहीं मिल पाई जो उन्हें क्रिकेट की दुनिया में मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 17:29 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)