e0a4b6e0a4bfe0a4b0e0a58be0a4aee0a4a3e0a4bf e0a497e0a581e0a4b0e0a581e0a4a6e0a58de0a4b5e0a4bee0a4b0e0a4be e0a4aae0a58de0a4b0e0a4ace0a482
e0a4b6e0a4bfe0a4b0e0a58be0a4aee0a4a3e0a4bf e0a497e0a581e0a4b0e0a581e0a4a6e0a58de0a4b5e0a4bee0a4b0e0a4be e0a4aae0a58de0a4b0e0a4ace0a482 1

अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की कार्यकारिणी ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों की निंदा की. प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने यूसीसी के अधिनियमन की मांग करते हुए संसद में एक निजी विधेयक पेश किया, जिसका केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समर्थन किया.

एसजीपीसी ने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है.’ एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार देश में अल्पसंख्यकों का दमन करना चाहती है, जिसके खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी.’

संसद में शुक्रवार को समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें बिल पेश करने की मंजूरी दी थी. सांसद मीणा ने कहा कि भाजपा यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लागू करने के अपने एजेंडे के लिए प्रतिबद्ध है और वह खुश हैं कि यूसीसी प्राइवेट बिल बहुमत और शीर्ष नेतृत्व की सहमति के साथ पेश किया गया था.

बता दें कि बीते 9 दिसंबर को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा में यूसीसी पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया था. राज्यसभा सांसद और राजस्थान के आदिवासी नेता ने व्यक्तिगत कानूनों में असमानता का संज्ञान लेते हुए अदालतों के उदाहरणों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों ने देश में समान चीजों के लिए विभिन्न कानूनों पर चिंता व्यक्त की है. यूसीसी का मुद्दा संविधान सभा में भी आया था और डॉ बाबा साहब अंबेडकर इसे लागू करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था.

READ More...  दास्तान-गो: प्रदीप कुमार… रुपहले पर्दे का ‘शाह’, अस्ल ज़िंदगी के आख़िर में मुफ़्लिस!

Tags: BJP, Uniform Civil Code

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)