e0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a4b8e0a482e0a495e0a49f e0a4b8e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4be e0a497e0a482e0a4b5e0a4be e0a49a
e0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be e0a4b8e0a482e0a495e0a49f e0a4b8e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4be e0a497e0a482e0a4b5e0a4be e0a49a 1

हाइलाइट्स

एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद 29 जून को उद्धव ठाकरे को CM पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
फिर शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया.
शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने के बावजूद ‘महा विकास आघाड़ी’ (एमवीए) बरकरार है. शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन से एमवीए बना है. एमवीए भागीदारों की बैठक के बाद यहां राज्य विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना वायरस संकट का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और एमवीए के सामने मौजूदा चुनौती महामारी की तुलना में कुछ भी नहीं है.

एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ठाकरे ने मंगलवार को पहली बार दक्षिण मुंबई में विधान भवन का दौरा किया. क्या तीनों दल एमवीए की छतरी के तले मुंबई नगर निकाय का चुनाव लड़ेंगे. इसके जवाब में ठाकरे ने कहा, ‘हम (एमवीए सहयोगी) लंबे समय के बाद मिले और अच्छा महसूस किया. हम अब भी साथ हैं. हम आपको जल्द ही बताएंगे कि हम क्या करने जा रहे हैं.’ कांग्रेस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने को लेकर मुखर रही है.

उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि उच्चतम न्यायालय ने शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से दाखिल उन याचिकाओं को मंगलवार को पांच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेज दिया, जिनमें दलबदल, विलय और अयोग्यता से जुड़े कई संवैधानिक सवाल उठाए गए हैं.

READ More...  अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़: NCB ने 1 हजार करोड़ कीमत वाली सौ किलो हेरोइन के साथ 2 को किया गिरफ्तार

शीर्ष अदालत ने संबंधित याचिकाओं को बृहस्पतिवार को संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का आदेश दिया. साथ ही निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि वह शिंदे गुट की उस याचिका पर कोई आदेश पारित न करे, जिसमें उसे असली शिवसेना मानने और पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की गई है.

गौरतलब है कि इस साल जून में शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिससे उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Tags: Congress, Eknath Shinde, Shiv sena, Uddhav thackeray

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)