e0a4b6e0a581e0a4ade0a4aee0a4a8 e0a497e0a4bfe0a4b2 e0a495e0a58b e0a495e0a4b0e0a58b e0a49fe0a580e0a4ae e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4bee0a4b9
e0a4b6e0a581e0a4ade0a4aee0a4a8 e0a497e0a4bfe0a4b2 e0a495e0a58b e0a495e0a4b0e0a58b e0a49fe0a580e0a4ae e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4bee0a4b9 1

नई दिल्ली. शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. साल 2023 की बात करें, तो 23 साल के गिल ने पहले वनडे में दोहरा शतक ठोका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में शतकीय पारी खेली. इसके बाद भी क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले टेस्ट के लिए वे प्लेइंग-11 में जगह बना सकेंगे, सबसे बड़ा सवाल यही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मध्यक्रम में गिल के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी टीम में जगह बनाने की रेस में बने हुए हैं. 4 मैचों की सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है.

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए पहले टेस्ट से शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से बाहर रखने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते हैं, तो सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच संघर्ष होगा. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमें सूर्यकुमार को मौका देना चाहिए, क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलता है.

सूर्यकुमार को मिले मौका
दिनेश कार्तिक ने कहा कि टेस्ट सीरीज ऐसी विकेटों पर होने जा रही है, जहां स्पिनर्स को फायदा मिलने वाला है. ऐसे में सूर्या को मौका देना चाहिए, क्योंकि वह बेहतरीन फॉर्म में है. मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 और वनडे में डेब्यू कर लिया है, लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू बाकी है. टेस्ट में जगह बनाने के लिए वे पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी के 2 मैच में खेलने उतरे और दोनों ही मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

READ More...  IND vs SA T20i world cup 2022 Cricket Live Score: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में भिड़ंत, टॉस कुछ ही देर में

5 खूबसूरत क्रिकेटर, जिन पर फिदा हो जाती थीं हीरोइनें भी, 4 ने उन्हीं के साथ बसा लिया घर

दिनेश कार्तिक ने कहा कि केएल राहुल हालांकि अभी अच्छे फॉर्म में नहीं है. इसके बाद भी रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपिनंग करनी चाहिए. वे पहले भी यहां शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. राहुल शादी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से हट गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी नागपुर पहुंच चुके हैं. आज से टीम की तैयारी शुरू हो रही है.

Tags: Australia, Dinesh karthik, India vs Australia, Shubman gill, Suryakumar Yadav, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)