e0a4b6e0a581e0a4ade0a4aee0a4a8 e0a497e0a4bfe0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a497e0a4be e0a4a6e0a580 e0a4b6e0a4a4e0a495e0a58be0a482 e0a495
e0a4b6e0a581e0a4ade0a4aee0a4a8 e0a497e0a4bfe0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a497e0a4be e0a4a6e0a580 e0a4b6e0a4a4e0a495e0a58be0a482 e0a495 1

हाइलाइट्स

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए
गिल ने 3 वनडे की सीरीज में दो शतक ठोके और 360 रन जोड़े
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन को दिया बड़ा चैलेंज

नई दिल्ली. गिल है कि मानता ही नहीं. भारतीय टीम के ओपनर शुभमन के खेल को देखकर हर क्रिकेट फैन के जहन में यह बात जरूर आती होगी. शुभमन ने 2022 में रन बनाने का जो सिलसिला शुरू किया था. वो 2023 में भी जारी है. उनके बल्ले से रनों और शतकों बरसात हो रही है. इसी प्रदर्शन की वजह से गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. उन्होंने 3 वनडे में सबसे अधिक 360 रन बनाए. इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने वनडे में अपना पहला दोहरा शतक ठोका था. वहीं, दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई थी और इंदौर में हुए तीसरे और आखिरी वनडे में गिल के बल्ले से फिर शतक निकला.

शुभमन गिल शतकों की लाइन लगा रहे हैं. उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं. लेकिन, हेड कोच राहुल द्रविड़ का दिल भरा नहीं रहा. उन्होंने इंदौर वनडे के बाद गिल को एक और चैलेंज दिया. मैच के बाद द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी के लिए शुभमन से बात की और इसी दौरान इस युवा बैटर को विराट कोहली और रोहित शर्मा को हराने का चैलेंज दे दिया. हालांकि, द्रविड़ ने यह बात को मजाक में कही थी. लेकिन, अगर गिल ऐसा करने में सफल रहते हैं तो इसका बड़ा फायदा टीम इंडिया को होगा.’

READ More...  La Liga : ग्रिजमैन और मेस्सी के दो-दो गोल से बार्सीलोना ने ग्रेनाडा को हराया

गिल को मिला द्रविड़ की तरफ से चैलेंज
बीसीसीआई टीवी के लिए बातचीत के दौरान द्रविड़ ने गिल से उनके खेल को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि आपको वनडे में दो बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने को मिल रहा है. जब रोहित शर्मा आउट होते हैं तो विराट कोहली आ जाते हैं. ऐसे में आपको उनकी सोच और खेलने के तरीके से सीखते रहना चाहिए. इस पर गिल ने कहा कि मेरे लिए रोहित-विराट के साथ खेलना खास है. मैं इन दोनों खिलाड़ियों को खेलते देख ही बड़ा हुआ हूं. इनके प्रदर्शन में निरंतरता है. यह किस सोच के साथ खेलते हैं, मैं उस माइंडसेट को समझने की कोशिश करता हूं.

Ranji trophy में क्यों हो रहे 2 फाइनल? बाकी टूर्नामेंट से कैसे अलग है फॉर्मेट, बिहार को कैसे मिल सकता है फायदा

‘विराट-रोहित को हराओ’
इसी सवाल के जवाब में आगे द्रविड़ ने गिल से कहा कि आपके लिए यह अच्छा है कि रोहित-विराट के साथ खेल रहे हैं. मैं आपको चैलेंज दे रहा हूं कि आपको रोहित और विराट के क्रीज पर रहने तक बैटिंग करते रहना चाहिए और हो सके तो इन दोनों को रनों के मामले में हरा दें. इससे टीम इंडिया का बहुत फायदा होगा.

READ More...  फ्रांस के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल टी20 में सबसे कम उम्र में ठोका शतक

क्रिकेट मैदान पर साला पड़ा जीजा पर भारी, जी भर की कुटाई! SA20 का पहला शतक ठोक टीम को जीत भी दिलाई

गिल के पिता को लेकर द्रविड़ ने किया दिलचस्प खुलासा
इस इंटरव्यू के दौरान द्रविड़ ने गिल के पिता से जुड़े एक दिलचस्प किस्से का खुलासा किया. द्रविड़ ने बताया कि जब शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो जा रहे थे. तब पिता ने उनसे पूछा था कि क्या तुम बूंदाबांदी ही करते रहोगे या कभी रनों की बरसात भी होगी. इसके बाद द्रविड़ ने कहा कि आपने बीते 1 महीने में जो किया, उससे पापा जरूर खुश होंगे. क्योंकि आपने वाकई रनों की बारिश की है. पिता को आप पर गर्व होगा.

Tags: India vs new zealand, Rahul Dravid, Rohit sharma, Shubman gill, Team india, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)