शेखपुरा2 घंटे पहले
शेखपुरा में बाइक चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया। बीती मध्य रात्रि बाद शहर के राजोपुरम मुहल्ले से एक बाईक को चोर ने चुराने में सफलता पाई। जबकि उसी मुहल्ले से एक दूसरे बाइक को वह चुराने में असफल हो गया। चोर गिरोह के बदमाश ने इस घटना को बीती देर रात्रि लगभग 2 बजे अंजाम दिया। चोर द्वारा मुहल्ले में पहुंचकर चोरी करने की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कैमरे में कैद चोर।
सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते और मुहल्ले में घूमते नजर आ रहा है। चोर ने सदर प्रखंड के ढेवसा गांव के एक ठेकेदार सुबोध सिंह की हीरो स्पलेंडर बाईक चुरा कर भाग निकला। जबकि उसी मुहल्ले के निवासी संतोष कुमार अंजना की बाईक को चुराने में असफल हो गया।हालांकि वह अंजना के बाईक को मास्टर चाभी से खोलने का अथक प्रयास किया।

बता दें कि बीते शुक्रवार को जिले के बरबीघा शहर के शिवपुरी मुहल्ले से दिनदहाड़े गिरोह के बदमाशों ने एक बाईक चुरा ली। उक्त बाईक सामस खुर्द गांव निवासी मनोरंजन सिंह का था। जो कि शिवपुरी मुहल्ले में एक छात्र को होम ट्यूशन पढ़ाने आए थे। जिले में बाईक चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ जाने से आम नागरिक भयभीत नजर आ रहे है।वही पुलिस इस गिरोह का सफाया करने में विफल साबित हो रही है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)