
हाइलाइट्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप से पहले काफी चर्चा में है
पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शोएब मलिक पर बयान दिया है
अफरीदी ने बताया कि क्यों मलिक की याद लोगों को आ रही है
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार चर्चा में है. टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में चयनकर्ताओं ने युवाओं को तरजीह दी. कुछ पुराने खिलाड़ी हैं जिनके नाम को लेकर लगातार चर्चा होती है. शोएब मलिक का नाम इसमें सबसे ज्यादा लिया जाता है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बताया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. क्यों लोगों को शोएब की याद इतनी ज्यादा आने लगी है.
Samaa TV. पर शाहिद ने कहा, “हम नए लड़कों को चांस देते हैं. वो परफॉर्म नहीं करते हैं तो पुराने खिलाड़ियों की याद आने लगती है. लोगों को शोएब मलिक क्यों याद आते है, इसलिए क्योंकि कोई परफॉर्म नहीं कर रहा होता और वो ही हमें फिर अच्छा लग रहा होता है.”
पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजी क्रम के मिडिल ऑर्डर बाकी टीमों के मुकाबले कमजोर आंका जा रहा है. कोई स्थाई खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को नहीं निभा रहा. न्यूजीलैंड में खेली गई ट्राई सीरीज में जब शादाब खान को उपरी क्रम में भेजा गया तब टीम को लेकर कई सवाल खड़े किए गए. मोहम्मद हफीर ने ट्वीट करते हुए इस तरफ सबका ध्यान दिलाया था.
वहीं शाहिद ने शोएब मलिक की बात करते हुए उनको आने वाले सुझाव की भी चर्चा कर डाली. उन्होंने कहा, “मेरे बारे में लोगों की राय थी, लाला आप अभी भी खेल सकते हैं, पर मैच बोल देता हूं कि बस, हो गया है.”
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदा, आसिफ अली, शान महमूद, उस्मान कादिर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Shahid afridi, Shoaib Malik, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 19:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)