e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4a8e0a497e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4abe0a58de0a4a4e0a4b0e0a58be0a482 e0a48fe0a4a8e0a49ce0a580
e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4a8e0a497e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4abe0a58de0a4a4e0a4b0e0a58be0a482 e0a48fe0a4a8e0a49ce0a580

श्रीनगर. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency (NIA)) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर कश्मीर अखबार (Greater kashmir Newspaper) और मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज (Khurram Parvez) समेत श्रीनगर के कई इलाकों पर छापे मारे. एनआईए ने यह कार्रवाई संदिग्ध फंड की गतिविधियों के चलते की है. इसके अलावा एथराउट एनजीओ के दफ्तरों की तलाशी भी ली गई.

एनजीओ की आर्थिक गतिविधियों पर है शक
एनआईए ने एनजीओ के अंदर हो रही रुपयों की आवाजाही का पता करने के लिए नया मामला दर्ज किया है. इसके तहत एनआईए पैसा के सोर्स, खर्च का पता लगाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, इन एनजीओ के खिलाफ काफी समय से हावाला रैकेट, गलत तरीके से फंड जुटाने और आतंकियों को आर्थिक मदद देने के आरोप लगते रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कम से कम तीन अन्य एनजीओ पर एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कथित आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में छापे मारे. इन एनजीओ की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी. एनआईए के मुताबिक इन एनजीओ को अज्ञात दानदाताओं से पैसा मिल रहा था, जिसका इस्तेमाल आतंकवाद को आर्थिक मदद पहुंचाने में किया जा रहा था.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
2019 में एनआईए ने ग्रेटर कश्मीर अखबार के एडिटर इन चीफ फयाज कालू (Fayaz Kaloo) से कुछ आर्टिकल्स के संबंध में पूछताछ की थी. यह आर्टिकल्स बुरहान वानी की मौत के बाद अखबार में प्रकाशित हुए थे. इसके अलावा 2016 में खुर्रम परवेज को उसके श्रीनगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, इस दौरान काफी विवाद खड़ा हुआ. आरोप लगाए जा रहे थे कि परवेज को बिना किसी अरेस्ट वॉरंट के हिरासत में लिया गया है. 76 दिनों तक हिरासत में रहने के बाद सेशन कोर्ट ने उसकी रिहाई के आदेश जारी किए, ताकि उसे दोबारा पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सके. (इनपुट: भाषा)undefined

READ More...  Gujarat Election 2022: दोपहर 3 बजे तक 59% मतदान हो चुका, गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी

Tags: Greater Kashmir Newspaper, Khurram Parvez, NGO, NIA, Raid, Shrinagar news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)