e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4a8e0a497e0a4b0 e0a4b9e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4ace0a4b0e0a4bee0a4aee0a4a6e0a497e0a580 e0a495
e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4a8e0a497e0a4b0 e0a4b9e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4ace0a4b0e0a4bee0a4aee0a4a6e0a497e0a580 e0a495 1

जम्मू. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के पांच सदस्यों के खिलाफ मई में श्रीनगर के चनापोरा इलाके में हथियारों की बरामदगी से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को आरोप पत्र दायर किया.

संघीय एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के आमिर मुश्ताक गनी, अदनान अहसान वानी, बडगाम के ए हुसैन हाजम और गुलाम मोहिदीन डार और जम्मू के फैसल मुनीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत जम्मू में एनआईए के विशेष न्यायाधीश के समक्ष आरोप पत्र दायर किया.

श्रीनगर के चनापोरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ था मामला
एनआईए ने बताया कि 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन और 300 गोलियों की बरामदगी के बाद शुरुआत में 23 मई को श्रीनगर के चनापोरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. एजेंसी ने 18 जून को फिर से मामला दर्ज किया था.

पाकिस्तान से आती थी हथियारों की खेप
प्रवक्ता ने कहा, ‘जांच में पता चला है कि पांच आरोपी व्यक्ति टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के सदस्य हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है, जिसने टीआरएफ/एलईटी के आतंकवादियों को हथियार, गोला-बारूद और धन की आपूर्ति करने की साजिश रची थी.’ एनआईए ने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी व्यक्ति इन हथियारों की खेप पाकिस्तान से प्राप्त करते थे.

Tags: Kashmir news, NIA, Srinagar News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)